Lok Sabha Elections: क्या हरियाणा की सीटों पर BJP और JJP में होगा गठबंधन?

Lok Sabha Elections: हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा सीटों पर NDA के साथ चुनाव लड़ेगी जजपा : डॉ अजय चौटाला ने बीरेंद्र सिंह पर कसा तंज।

 

जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने संकेत दिए है की हरियाणा में भाजपा और जजपा मिलकर लोकसभा चुनाव लडेंगे।

 

इसको लेकर जजपा की कोऑर्डिनेशन कमेटी करेगी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के शीर्ष से नेतृत्व से बातचीत।

 

Lok Sabha Elections: अजय चौटाला ने कांग्रेस और आप के गठबंधन पर साधा निशाना डॉ अजय चौटाला ने कांग्रेस और आम आदमी के सांझे उम्मीदवार सुशील गुप्ता को बताया डमी कैंडिडेट कहा जो कांग्रेस बड़े-बड़े दावे करती थी आज कांग्रेस राजनीतिक रूप से कमजोर बैसाखी का ले रही सहारा।

 

Also Read: Pm Surya Ghar Yojana: सौर ऊर्जा से मुफ्त में भला कैसे चमकेगा ‘घर’, उपभोक्ता हो रहे कंफ्यूजन

 

इसके साथ साथ उन्होंने हिसार सांसद बिजेन्द्र सिहं भाजपा छोड़ने पर अजय सिंह चौटाला ने दी अपनी प्रतिक्रिया कहा मीडिया चैनलों के माध्यम से मुझे पता चला है वह लोग ही बड़े-बड़े बातें करते थे तारीख पर तारीख देते थे।

जो हर रोज पार्टी छोड़ने की तारीख देते थे आज वह तारीख आ गई और जहां से आए थे वहीं पर चले गए।

 

AAP और congress गठबंधन पर बोले दुष्यंत चौटाला

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस और आप के गठबंधन को लेकर कसा तंज। उपमुख्यमंत्री ने कहा, ”अनुराग ढांडा हमारे साथ थे तो तीन सीट पर थे, ऐसी मजबूरी क्या आ गई कि वह कांग्रेस के साथ एक पर ही रुक गए. मुझे तो लगा अनुराग जी चुनाव लड़ते लेकिन उन्होंने सुशील जी को फंसा दिया।

 

Also Read: Sirsa big gift: सिरसा जिले को बड़ी सौगत, कोटा-हिसार एक्सप्रेस.. देखे वीडियो

 

Lok Sabha Elections: काँग्रेस बैसाखी का सहारा ले रही

साथियों सभी जानते है कि हरियाणा मे ही नहीं देश के सभी राज्यों मे कांग्रेस बैसाखी का सहारा ले कर चलती नजर आ रहीं है. कांग्रेस की नाव तो डुबेगी ही जो सीटें केजरीवाल जी ने दिल्ली में कांग्रेस को दी हैं वह केजरीवाल को भी ले डुबेगी.

 

 

हरियाणा की ताजा खबरों के लिए whatsapp group

👇👇👇

Click here

 

 

Lok Sabha Elections: किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा

वहीं एक और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किस साथियों को बड़ी सौगात दी है उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान को ध्यान में रखते हुए हरियाणा में फसलों का नुकसान हुआ है. क्षतिपूर्ति पोर्टल को एक तारीख को खोल दिया था. किसान नुकसान की जानकारी दे रहे हैं. 15 मार्च को अपग्रेड डेटा मिल जाएगा, उसके बाद हम क्रॉस वेरिफिकेशन कराएंगे और फिर किसानों को मुआवजा मिल जाएगा।

 

Also Read: Election 2024: कांग्रेस की सरकार बनने पर 500 रुपए का सिलेंडर, 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का काम पहली कलम से

 

बता दे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, ”अगर हमारा गठबंधन कामयाब रहा है तो साढ़े चार साल में हमने हरियाणा मे विकास कार्यो में कोई भी कसर नहीं छोड़ी. और जिस दिन गठबंधन टूटेगा किसी को बताने की जरूरत नहीं होगी.

 

उनकी निराशा या परिवार की निराशा यह दिखती है कि हरियाणा के अंदर विकास क्यों हुआ. उनके समय में हरियाणा इतना पिछड़ा था और अब आगे क्यों निकला है. उस निराशा को वह कहीं न कहीं हमारे गठबंधन पर निकालते हैं.”

 

BREAKING NEWS 

Lok Sabha Elections
Lok Sabha Elections

हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले BJP को झटका: हिसार से टिकट कटने की अटकलों के बीच सांसद बृजेंद्र कांग्रेस में शामिल

 

 

BREAKING NEWS 

दिल्ली

कांग्रेस में जॉइनिंग के बाद हुड्डा से मिलने पहुंचे बृजेंद्र सिंह

Lok Sabha Elections
Lok Sabha Elections

उनके आवास पर पहुंचे मुलाकात करने प्रदेशाध्यक्ष उदयभान भी मौजूद

 

बने रहे आप हमारी वेबसाइट Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button