Tractor Subsidy Yojana 2024, 1लाख की सब्सिडी के लिए यहा करे आवदेन

सिरसा, 28 फरवरी।

Tractor Subsidy Yojana 2024, किसान ट्रैक्टर पर 1लाख की सब्सिडी लेने के लिए 11 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन..

Tractor Subsidy Yojana 2024, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक कृषि डा. सुखेदव सिह ने बताया कि वर्ष 2023-24 के दौरान जिला के अनुसुचित जाति के किसानों को नए 45 हॉस पावर या इससे अधिक के ट्रेक्टर पर एक लाख रुपये तक का अनुदान दिया जा रहा है।

 

Tractor Subsidy Yojana 2024
Tractor Subsidy Yojana 2024

 

इसके लिए किसान 26 फरवरी से 11 मार्च तक official वेबसाइट https://www.agriharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इसके लिए किसान की स्वयं भूमि का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर होना आवश्यक है।

 

लाभार्थी किसानों का चयन ड्रा के माध्यम से संबंधित उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा जिला स्तर पर किया जाएगा।

 

चयन उपरांत चयनित किसान को सूचिबद्ध अनुमोदित निर्माताओं से अपनी पंसद का ट्रैक्टर मॉडल तथा मोल भाव करके खरीद कर सकता है। योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले किसान के द्वारा पिछले पांच वर्षों के दौरान इस योजना का लाभ नहीं लिया होना चाहिए और वह अगले पांच वर्षो तक ट्रैक्टर नहीं बेच सकता है, जिसके लिए किसान को पोर्टल पर शपथ पत्र अपलोड करना होगा।

 

डीएलईसी के अनुमोदन के बाद चयनित किसानों को सत्यापन के लिए सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में दस्तावेज जमा करवाने होंगे और सफल सत्यापन के बाद ऑनलाइन परमिट पात्र किसान को 15 दिनों के अंदर खरीद पूरी करने के लिए जारी किया जा सकता है।

 

उसके बाद प्रतीक्षा सूची में अंकित किसान को अवसर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए किसान किसी भी कार्य दिवस पर उप कृषि निदेशक सिरसा व सहायक कृषि अभियंता सिरसा के कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

 

किसान साथियो हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में विकास को बढ़ावा देने ओर किसानो की आय और मजूरी करने वाले लोगों को सरकार योजनाओं को लेकर आती रहती है.

 

हाल ही में हरियाणा सरकार प्रदेश में लघु-मध्यम किसानों (एससी किसानों) की आय को बढ़ाना है. आय को दोगुना करने के लिए सरकार Tractor Subsidy 2024 Yojana को लेकर आई है जिसके आवदेन से लेकर पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी…

 

हरियाणा सरकार का उद्देश्य 

प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के लघु-मध्यम किसानों (एससी किसानों) की आय को बढ़ाना है. ताकि sc केटेगरी के किसान भी अपनी आय को बढ़ा सके और खेती को बढ़ावा दे सके. सरकार ये योजना केवल एससी समाज के लिए लेकर आई है.

 

अधिक जानकारी के लिए किसान साथी हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन करे और Official Website https://agriharyana.gov.in/ पर जाकर भी देख सकते हैं

 

Official Notification- Notification

Apply Online Form – Apply Online

Agri Haryana Official Website – Agri Haryana

 

Tractor Subsidy 2024 Yojana के माध्यम से 45 एच.पी या उससे अधिक क्षमता वाले ट्रैक्टरों पर 01 लाख रूपये का अनुदान दिया जाएगा ।

 

कृषि और किसान कल्याण विभाग, पंचकुला, 2024-25 वर्ष के दौरान हरियाणा ट्रेक्टर सब्सिडी योजना के तहत सभी जिलों में अनुसूचित जाति के किसानों को नया ट्रैक्टर (45 एचपी या उससे से अधिक) के लिए लाख रुपये तक की सहायता प्रदान करेगा।

 

Tractor Subsidy Yojana 2024, ऑनलाइन फॉर्म भरने का लिंक निचे दिया गया है। 

हरियाणा ट्रैक्टर सब्सिडी योजना 2024 के लिए जो उमीदवार योग्य हैं, 26 फरवरी, 2024 से ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू कर सकते हैं। ट्रैक्टर सब्सिडी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 मार्च, 2024 है। अन्य सभी जानकारी निचे दी गयी है।

 

 Tractor Subsidy Yojana 2024 

योजना का नाम- Haryana Tractor Subsidy 2024

लास्ट तारिक- 11 MARCH 2024

फॉर्म टाइप – ऑनलाइन

 

Official Website Agriharyana.Gov.In

राज्य – हरियाणा

 

ऑनलाइन फॉर्म शुरू 

तारिक 26 February 2024

लास्ट तारिक 11 March 2024

 

ऑनलाइन फॉर्म फीस 

केटेगरी फॉर्म फीस

फॉर्म फीस Rs. 0/-

शुल्क केसे करे – online

 

आवश्यक दस्तावेज ( Tractor Subsidy Scheme 2024) 

फॅमिली ID

MFMB Registration No.

बैंक कॉपी

SC केटेगरी सर्टिफिकेट

Undertaking Performa Fill By Applicant

पेन कार्ड & आधार कार्ड

 

बने रहे आप हमारी वेबसाइट Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button