ऐलनाबाद थाना पुलिस ने पंजाब क्षेत्र से एक मोस्ट वांटेड को दबोचा ।
पकड़ा गया आरोपी घटना के समय से ही करीब 4 साल से फरार चल रहा था।
ऐलनाबाद, सिरसा……..पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिला भर में विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पंजाब क्षेत्र से एक मोस्ट वांटेड पी.ओ को काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरचरण सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी प्रताप नगर, ऐलनाबाद जिला सिरसा के रूप में हुई ।
आरोपी के खिलाफ वर्ष 2020 में ऐलनाबाद थाना में पोस्को एक्ट के तहत अभियोग दर्ज हुआ था और वह घटना के समय से ही फरार चल रहा था तथा उसे इस मामले में अदालत द्वारा वर्ष 2022 में पीओ घोषित किया गया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि ऐलनाबाद थाना में आरोपी गुरचरण के खिलाफ 25 दिसंबर 2023 को भा.द.स. की धारा 174ए के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी।
ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि ऐलनाबाद थाना की एक पुलिस टीम ने उक्त आरोपी को महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पंजाब के अबोहर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया ।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश किया गया जंहा से उसे न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया है ।