Sirsa breking: अब तक 972 दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता घर से कर चुके हैं मतदान
Sirsa breking : Till now 972 disabled and voters above 85 years of age have voted from home
Sirsa breking: 19 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी आर के सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रशासन की ओर से दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए घर से ही Voting करने की व्यवस्था की गई है।
अबतक 972 दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता अपने घर से मतदान कर चुकें हैं।
Also read: करनाल लोकसभा ब्रेकिंग न्यूज
इसी कड़ी में शनिवार 18 मई को ऐसे 54 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। यह Voting प्रक्रिया 20 मई तक चलेगी।
उन्होंने बताया कि इन मतदाताओं के मतदान प्रक्रिया के लिए 26 पोलिंग पार्टियां नियुक्त की गई हैं, जोकि घर जाकर ऐसे मतदाताओं का मतदान करवाएंगी। यह मतदान प्रक्रिया 20 मई तक चलेगी।
Sirsa breking
सिरसा में कल बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर के समर्थन में होगी UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशाल जनसभा
सिरसा की अनाज मंडी में दोपहर 3 बजे होगी योगी आदित्यनाथ की जनसभा
योगी की जनसभा से पहले रविवार को सिरसा में निकाली गई बुलडोजर रैली
सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
बुलडोजर रैली में बड़ी संख्या में बुलडोजर ने लिया हिस्सा
मेला ग्राउंड से शुरू होकर विभिन्न बाजारों से निकाली गई बुलडोजर रैली
विधायक गोपाल कांडा का दावा सिरसा में होगी भाजपा की भव्य जीत
बोले गोपाल कांडा, अशोक तंवर भारी मतों से करेंगे जीत दर्ज
बुलडोजर रैली में गोविंद कांडा, रवि मेहला, जगबीर जोगनखेड़ा, जिला मीडिया प्रभारी अमित सोनी, इन्द्रोश ग़ुज्जर सहित अन्य नेताओं ने की शिरकत
शहर के प्रमुख बाज़ारों में लोगों ने हाथ हिलाकर बुलडोजर रैली का किया स्वागत
बने रहे आप हमारी वेबसाइट Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.