Lok Sabha Elections: केंद्र की सत्ता में NDA ने लगाई जीत की हैट्रिक, देश ने दिया मोदी 3.0 का जनादेश

Lok Sabha Elections: BJP अपने बूते बहुमत नहीं ला पाई लेकिन एनडीए की सरकार बननी तय, ऐसा हुआ तो…

 

Lok Sabha Elections: 2024 के लोकसभा चुनाव परिणाम 4 जून को आ गये। अभी तक हो चुकी काउंटिंग व रुझानों के अनुसार एनडीए को 292 सीटें मिलती नजर आ रही हैं और आईएनडीआई गठबंधन की झोली में 233 सीटें आ रही हैं। सरकार बनाने के लिए आईएनडीआई गठबंधन ने भी सरकार बनाने के लिए कोशिश शुरू कर दी है।

 

Lok Sabha Elections: केंद्र में सरकार बनाने के लिए 272 सीटें चाहिए। अगर INDI गठबंधन को 233 सीटें मिलती हैं तो विपक्षी दलों का गठबंधन बहुमत से मात्र 39 सीटें दूर रहता है। ऐसे में बहुमत पाने के लिए उसे मौजूदा पार्टनर के अलावा भी गठबंधन करना होगा।

 

Lok Sabha Elections: उधर लोकसभा चुनाव में भले ही BJP अपने बूते बहुमत नहीं ला पाई लेकिन एनडीए की सरकार बननी तय मानी जा रही है।

 

पीएम मोदी ने तीसरे टर्म में बड़े फैसलों लेने के संकेत दे दिए हैं. माना जा रहा है कि पीएम मोदी तीसरे टर्म में जनसंख्या नियंत्रण बिल, यूनिफॉर्म सिविल कोड, एनआरसी, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को वापस लेने की बात कह रहे हैं। Lok Sabha Elections

 

मंगलवार शाम को पीएम नरेंद्र मोदी भाजपा हेडक्वॉर्टर पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने जनता और कार्यकर्ताओं कहा कि सभी की सक्रिय भागीदारी के बिना लोकतंत्र की ये विराट सफलता संभव नहीं थी।

 

पीएम मोदी ने कहा, प्रदेशों में जहां भी विधानसभा के चुनाव हुए, वहां पर एनडीए्र को भव्य विजय मिली है, चाहे वो अरुणाचल प्रदेश हो, आंध्र प्रदेश हो, ओडिशा हो या फिर सिक्किम. Lok Sabha Elections

 

उन्होंने कहा, 10 साल पहले देश ने बदलाव के लिए हमें जनादेश दिया था. वो समय था, जब देश निराशा की गर्त में डूब चुका था.

 

Lok Sabha Elections बने रहे आप हमारी वेबसाइट Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button