Haryana Loksabha Chunav Winner List: हरियाणा में किस सीट पर किसने कितने वोटों से मारी बाज़ी, देखे ताजा रिपोर्ट.

Haryana Loksabha Chunav Winner List: : हरियाणा में काफी दिलचस्‍प मुकाबला देखने को मिला.

Haryana Loksabha Chunav Winner List: यहां कांग्रेस को पांच सीटों पर जीत मिली है, तो भाजपा ने भी पांच सीटों पर जीत हासिल की है. पूर्व सीएम समेत दो केंद्रीय मंत्री भी चुनाव मैदान में थे. यहां देखें कौन कहां से चुनाव जीता?

Haryana Loksabha Chunav Winner List: हरियाणा लोकसभा चुनाव की दस सीटों पर काफी उलट फेर रहा. हरियाणा की कई सीटों पर रोचक मुकाबला देखने को मिला.

Haryana Loksabha Chunav Winner List: सर्वाधिक वोट से कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जीत हासिल की है. उन्‍होंने रोहतक लोकसभा सीट से भाजपा के अरविन्‍द शर्मा से 337000 वोटों से जीत हासिल की.

दूसरे नंबर पर सर्वाधिक वोट से सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार सैलजा ने जीत दर्ज की है. उन्‍हें 268497 वोटों के अंतर से जीत मिली है.

Haryana Loksabha Chunav Winner List:  करनाल लोकसभा सीट से पूर्व सीएम मनोहरलाल खट्टर ने कांग्रेस प्रत्‍याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को 219156 वोटो से हराया है. दिव्यांशु बुद्धिराजा हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. फरीदाबाद लोकसभा सीट से भाजपा के कृष्णपाल गुर्जर ने 165707 वोट से जीत हासिल की है.

 

इसी तरह ग्रुरुग्राम लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कांग्रेस के राज बब्‍बर को 70278 वोटों से शिकस्‍त दी. इस तरह यहां की कुल 10 सीटों में से कांग्रेस को 5 और भाजपा को 5 सीटें मिली हैं.

Haryana Loksabha Chunav Winner List: हरियाणा में भाजपा कांग्रेस के अलावा दो क्षेत्रीय दल इनेलो और जजपा भी चुनाव मैदान में थे लेकिन एक भी सीट पर उन्‍हें कामयाबी नहीं मिली. सभी सीटों पर भाजपा कांग्रेस की सीधी टक्‍कर देखने को मिली.

Also Read: Lok Sabha Elections: केंद्र की सत्ता में NDA ने लगाई जीत की हैट्रिक, देश ने दिया मोदी 3.0 का जनादेश

 

Haryana Loksabha Chunav Winner List: सिरसा लोकसभा क्षेत्र विधानसभा अनुसार:

 

(1) डबवाली

कांग्रेस =74035

बीजेपी =39471

इनेलो =18205

जेजेपी =8756

जीत =34564

 

(2) ऐलनाबाद

कांग्रेस =74662

बीजेपी =47446

इनेलो = 17720

जेजेपी =1628

जीत =27216

 

(3) सिरसा

कांग्रेस =72399

बीजेपी =59049

इनेलो =5558

जेजेपी =1303

जीत=13350

 

(4) कालांवाली

कांग्रेस =77618

बीजेपी =35505

इनेलो = 12290

जेजेपी = 1804

जीत=42113

 

(5) रानियां

कांग्रेस =72380

बीजेपी =44719

इनेलो =13168

जेजेपी = 1730

जीत=27661

 

(6) नरवाना

कांग्रेस =71428

बीजेपी =55890

इनेलो =12765

जेजेपी =1454

जीत=15538

 

(7) टोहाना

कांग्रेस =101572

बीजेपी =53161

इनेलो =3522

जेजेपी =915

जीत=48411

 

(8) फतेहाबाद

कांग्रेस =95519

बीजेपी =72878

इनेलो =3637

जेजेपी =1559

जीत=22641

 

(9) रतिया

कांग्रेस =92685

बीजेपी =56353

इनेलो =5414

जेजेपी =900

जीत=36332

कुमारी शैलजा कांग्रेस कुल जीत =267826

 

बने रहे आप हमारी वेबसाइट Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button