जनता गर्ल्स पीजी कॉलेज में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का किया आयोजन

जनता गर्ल्स पीजी कॉलेज में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे बतौर विशिष्ट अतिथि श्रीमति आरती गौड़, डीन ऑफ़ कॉलेज,

चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा तथा प्रो सिलेंदर सिंह परीक्षा नियंत्रक चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा कॉलेज के प्रांगण में पहुँचने पर कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान हनुमान प्रसाद अग्रवाल, कॉलेज निदेशक मेजर सूबे सिंह व प्राचार्य डॉ अविनाश कम्बोज ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत व अभिनन्दन किया.

जनता गर्ल्स पीजी कॉलेज

इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर कॉलेज प्रबंधन समिति के उपप्रधान राय सिंह भाम्भू, चौधरी अजय सिंह झोरड़, विनोद गिगोरानी, बनवारी तलवाडिया, सतपाल मेहता, प्रहलाद राय कंदोई, सुरेन्द्र शर्मा, नितिन सोमानी, सुभाष गोयल, अभय सिंह खोड़, जय सिंह गोरा, साहब राम गोदारा, सुशील कानसरिया, विनोद जी गर्ग, डॉ विजय गर्ग, निर्मल जिंदल, महेंद्र प्रदीप रिटायर्ड प्रिंसिपल, ऋषि शर्मा बीआरसी,

जनता गर्ल्स पीजी कॉलेज

रणजीत सिंह सहारण प्रिंसिपल राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोजू खेड़ा, जगसीर सिंह प्रिंसिपल राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मिट्ठी सुरेरां, कृष्ण कुमार प्रिंसिपल राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऐलनाबाद, डॉ केएल ग्रोवर प्रिंसिपल श्री गुरु हरी सिंह कॉलेज श्री जीवननगर, डॉ सीमा शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर श्री गुरु हरी सिंह कॉलेज श्री जीवननगर, डॉ विकास मेहता एसोसिएट प्रोफेसर श्री गुरु हरी सिंह कॉलेज श्री जीवननगर,

डॉ अम्बिका शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर श्री गुरु हरी सिंह कॉलेज श्री जीवननगर, साधा सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर चौधरी मनीराम झोरड़ राजकीय कॉलेज मिट्ठी सुरेरां, अशोक कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर चौधरी मनीराम झोरड़ राजकीय कॉलेज मिट्ठी सुरेरां, रणजीत सिंह सिधु निदेशक नचिकेतन पब्लिक स्कूल ऐलनाबाद व श्रीमति सुजाता प्रिंसिपल नचिकेतन मॉडल स्कूल ऐलनाबाद पधारे।

मंच संचालन प्रवक्ता हरिंद्रपाल कौर व प्रवक्ता ज्योति सुथार ने किया| कार्यक्रम का शुभारम्भ आए हुए अतिथिगणों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर लिया| कार्यक्रम में सर्वप्रथम गणेश व सरस्वती वंदना के माध्यम से छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई| उसके उपरांत हरियाणवी सान्ग, पंजाबी भांगड़ा, राजस्थानी डांस व मोनो एक्टिंग के माध्यम से छात्राओं ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति से सभागार में धूम मचा दी।

कॉलेज निदेशक मेजर सूबे सिंह ने विशिष्ट अतिथि श्रीमती आरती गौड़ व प्रो सिलेंदर सिंह का कार्यक्रम में पहुँचने पर स्वागत करते हुए उन्हें कॉलेज के इतिहास व कॉलेज की उपलब्धियों से परिचित करवाया| कॉलेज प्राचार्य डॉ अविनाश कम्बोज ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए गत वर्ष कॉलेज द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों के बारे में बताया| उन्होंने बताया कि चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परिणाम में मेरिट प्राप्त विद्यार्थियों में से बहुत से छात्राएं जनता कन्या महाविद्यालय की है जोकि अपने आप में एक कृतिमान है।

आए हुए अतिथि सिलेंदर सिंह हुड्डा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लड़कियों का पढ़ा लिखा होना जरूरी है क्योंकि एक लड़की दो परिवारों को शिक्षित करती है| बिना शिक्षा के किसी भी क्षेत्र में तरक्की हासिल नही की जा सकती| सभी विषयों का ज्ञान वर्तमान की जरूरत है।

प्रोफेसर आरती गौड़ ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राओं को ऐसे ही मिलजुल कर आगे भी कार्य करते रहना है| जब सब समन्वय से कार्य करते है तो देश की प्रगति व विकास होता है| और उन्होंने कहा कि आज शिक्षा लड़के व लड़कियों दोनों के लिए जरूरी है|

हमेशा प्रयासरत रह कर ही लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है| हमे कभी भी जिन्दगी में हार नही माननी है| हर समस्या को हमें साँझा करना चाहिए ताकि उस समस्या का समाधान हो सके| अंत में डॉ परमजीत कौर ने सभी आए अतिथियों का धन्यवाद किया|

सभी संकायों की प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया| सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button