IPL 2024: लाइव प्रसारण वो भी फ्री, कब और कहां देखे.. जानिये पूरी जानकारी
IPL 2024: Live Streaming: IPL 2024 फ्री में देखने के लिए करना होगा बस ये काम, यह होगी फ्री स्ट्रीमिंग, देखे पूरा टाइम टेबल
IPL 2024: फ्री ऑफ कोस्ट ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कब और कहां देखें:
IPL 2024 : का मैच 22 मार्च को चेन्नई में चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ शुरू होने वाला है। इस मैच को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाना तय हुआ है.
IPL 2024: 10 शहरों में खेले जाएंगे मैच
साथ ही बता दें कि लोकसभा चुनाव के कारण IPL 2024 गवर्निंग काउंसिल द्वारा IPL 2024 के पहले दो सप्ताह का शेड्यूल जारी किया गया था पहले दो हफ्तों में 22 मार्च से अप्रैल के बीच 21 मैच खेले जाएंगे मैच 10 शहरों में खेले जाएंगे.
IPL 2024: पहले राउंड के मैच
IPL 2024: पहले राउंड में टीमें अधिकतम पांच और न्यूनतम तीन मैच खेलेंगी। चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा के बाद लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।
IPL 2024: दूसरा चरण
IPL 2024 : के दूसरे चरण के मैच देश के बाहर खेले जाने की संभावना है। BCCI प्लान बी पर भी काम कर रहा है.
राजमल के बीच 21 मैच खेले जाएंगे मैच 10 शहरों में खेले जाएंगे. पहले राउंड में टीमें अधिकतम पांच और न्यूनतम तीन मैच खेलेंगी।
आपको बता दें कि हाल ही मे चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा के बाद लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। दूसरे चरण के मैच देश के बाहर खेले जाने की संभावना है। BCCI प्लान B पर भी काम कर रहा है.
टी.वी पर IPL 2024 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
IPL 2024 के मैचों का टीवी पर SD और HD में विभिन्न Star Sports चैनलों पर सीधा लाइव प्रसारण किया जाएगा।
ALSO READ: The Electoral Bond system is harming the soul of democracy
IPL 2024 को jio cinema में कितनी भाषाओं में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा?
IPL 2024 का प्रसारण अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, बंगाली, भोजपुरी, गुजराती, कन्नड़, तमिल और तेलुगु में किया जाएगा।
IPL 2024: समय सारणी
कितने बजे खेले जाएंगे IPL 2024 के मैच? (आईपीएल 2024 मैच का समय) IPL 2024 दोपहर 03:30 बजे और शाम 07:30 बजे शुरू होगा. चेन्नई और आरसीबी के बीच उद्घाटन मैच रात 08:00 बजे से खेला जाएगा.
ALSO READ : Election 2024:- किरण चौधरी ने तोशाम के रेस्ट हाउस में ली हर गांव के कार्यकर्ताओं की मीटिंग
BREAKING NEWS
‘‘मंगल कमल’’ में हवन यज्ञ के बाद शुरू हुआ कार्यकर्ताओं का आवागमन
पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर की अगुवाई में वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डाली हवन में आहूतियां
प्रदेश कार्यालय का नाम ‘‘मंगल कमल’’ रखना डा. सेन को सच्ची श्रद्धांजलि : मनीष ग्रोवर
हरियाणा की जनता 10 की 10 लोकसभाओं में कमल खिलाने का मन बना चुकी है : मनीष ग्रोवर
रोहतक, 16 मार्च। भाजपा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर की अगुवाई में शनिवार को कार्यकर्ताओं ने सनसिटी सेक्टर-36ए में स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय ‘‘मंगल कमल’’ में विधि विधान से हवन-यज्ञ किया।
हवन के बाद कार्यालय में कार्यकर्ताओं का आवागमन शुरू हो गया। इस दौरान सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने देश प्रदेश की उन्नति और तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की भगवान से प्रार्थना की।
इस मौके पर प्रदेश संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा, प्रदेश कार्यलय सचिव गुलशन भाटिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, प्रदेश मीडिया सह प्रमुख शमशेर सिंह खरक जिला अध्यक्ष एडवाकेट रणबीर ढाका, प्रदेश सचिव रेनू डावला, पूर्व विधायक सरिता नारायण, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ दिनेश घिलोड, एडवोकेट राजबाला चहल ,
रमेश खत्री, राज शर्मा, नरेंद्र खट्टर, नागेंद्र शर्मा, राधा अहलावत जिला महामंत्री आशा शर्मा, सुखबीर चंदेलिया, दीपक आचार्य, उदयभान मलिक, पंकज छाबड़ा, धर्मेंद्र सैनी पार्षद सुरेश किराड़, मीडिया प्रभारी तरुण सन्नी शर्मा, अमित बंसल, बंसी विज, सरदार कुलविंदर सिक्का,
पंकज भारद्वाज सतीश आहूजा राजरानी शर्मा, सुनीता सेन, अमित बंसल एडवोकेट अंकित शर्मा, सुनील राठौर सतीश ठेकेदार आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।