Army bharti 2024:- हिसार आर्मी भर्ती के फॉर्म भरना शुरू… जल्द करे आवदेन
Army bharti 2024 के आवेदन शुरू हो चुके है इच्छुक उम्मीदवार यहा करे आवदेन
Army bharti 2024, हिसार आर्मी भर्ती के फॉर्म भरना शुरू ।
Army bharti 2024: लंबे समय से इंतज़ार कर रहे उम्मीदवारों का हुआ इंजतार खत्म. साथियो अब army bharti 2024 के नए फॉर्म खुल चुके है. आर्मी भर्ती की तयारी कर रहे सभी अभियार्थी को अब आगामी सेना भर्ती का इंतजार कर रहे है, उन सभी अभियार्थी को बता दे की Agniveer Army New Vacancy 2024-25 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
सेना भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती को लेकर जानकारी दे दी गई है, की Recruitment 2024 Apply Online फॉर्म 13 फरवरी से मार्च 2024 तक इंडियन आर्मी भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर भरे जाएगा।
पोस्ट GD /टेक्निकल /क्लर्क/ ट्रेडमैन
पद – लगभग 25000 (पूरे भारत में)
फॉर्म शुरू होंगे
13 फरवरी से
अंतिम तिथि
22 मार्च,2025
उम्र- 17.5 से 21 साल
जन्म 01/10/2003 से 01/04/2007 के बीच हुआ हो
शिक्षा
ट्रेडमैन – 8वीं पास
ट्रेडमैन 2 – 10वीं पास
GD – 10वीं पास
क्लर्क – 12वीं With मैथ
एग्जाम – 22 अप्रैल ,2024
फीस- 350 सभी के लिए
कद- 162 cm ( टेक्निकल )
– 170 (बाकी सभी पोस्ट)
रेस – 1600 मीटर,
ग्रुप 1 – 5 मिंट 30 सेकंड
ग्रुप 2 – 5 मिंट 45 सेकंड
क्लर्क का टाइपिंग टेस्ट ONLINE एग्जाम के साथ ही होगा
अगनिवीर आर्मी भर्ती की तयारी कर रहे सभी अभियार्थी को अब आगामी सेना भर्ती का इंतजार कर रहे है, उन सभी उम्मीदवार को बता दे की Agniveer Army New Vacancy 2024-25 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिसका नोटिस आप आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया. जिसे एक बार जरूर पढ़ें.
सेना भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती को लेकर जानकारी दे दी गई है, की Agniveer Recruitment 2024 Apply Online फोरम 13 फरवरी से मार्च 2024 तक इंडियन आर्मी भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर भरे जाएगा।
अग्निवीर 4 साल की सर्विस के दौरान शादी नहीं कर सकते इसके लिए उनको अंडरटेकिंग देना होगा , नियम तोड़ने पर उनको नोकरी से बर्खाश्त कर दिया जाएगा ।
25% परमानैंट भी सिर्फ उन्हीं को किया जाएगा, जो UNMARRIED होंगे
Agniveer recruitment
Qualification: अभियार्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वी पास होना जरूरी है, वो ही कम से कम 45% अंकों के साथ और प्रत्येक सब्जेक्ट मे कम से कम 33% अंक होना जरूरी है।
Minimum 10th pass
The same with at least 45% marks and it is necessary to have at least 33% marks in each subject,
Age requirement
न्यूनतम आयु : 17.50 वर्ष,
अधिकतम आयु: 21 वर्ष,
उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना नोटिफिकेशन मे दी गई जनक्री के अनुसार होगी
आयु में छूट नहीं दी जाएगी
Agniveer Army New Recruitment Application Fee For Agniveer Post
General – Rs,00/-
OBC – Rs,00/-
SC/ST/PH – Rs,00/-
Online apply
Agniveer Army Bharti Schedule Form भरने के लिए उम्मीदवार को Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म को भर दे अन्यथा आवेदन फॉर्मे को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
उम्मीदवार नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ने के बाद ही अपना आवेदन फॉर्मे भरे।
Also Read Haryana Tractor Subsidy 2024 Yojana, सरकार ने दी बड़ी सौगत
Breaking news today
Nafe singh rathi murder case नफे सिंह राठी की हत्या के पीछे बहुत बड़ी साजिश पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ साजिश को लाए जनता के सामने
बहादुरगढ़: 2000 के हरियाणा विधान सभा में नफे सिंह राठी को कड़ी टक्कर देने वाले उस समय कांग्रेस के प्रत्याशी रहे और राष्ट्रीय किसान नेता रमेश दलाल ने आशंका जाहिर की कि नफे सिंह राठी की हत्या के पीछे कोई बड़ी सुनियोजित साजिश अवश्य है।
जिस प्रकार घटना को अंजाम दिया गया और ट्रेंड शार्प शुटर्स को इस घृणित कांड में लगाया गया, उससे साफ जाहिर होता है कि हत्या के पीछे बहुत बड़ी राजनीतिक साजिश भी हो सकती है। चुनाव के नजदीक सरे आम जनता के बीच एक राजनेतिक नेता की हत्या बिना प्रभावशाली राजनेतिक नेताओ के संरक्षण के बिना संभव नहीं हो सकती।
रमेश दलाल ने कहा कि घटना के समय और स्थान से एक गहरी साजिश की बू आ रही है। दलाल के अनुसार हत्यारे इतने बेखौफ तभी हो सकते हैं जब उनके पीछे कोई बड़ी शक्तिशाली और प्रभावशाली मदद का भरोसा हो।
रमेश दलाल ने कहा कि पुलिस हत्या के पीछे की साजिश को तुरंत बेनकाब करे क्योंकि राजनेतिक नेता की इस तरह सारे आम बेखौफ तरीके से की गई हत्या से पूरे हरियाणा में असुरक्षा का डर फेल गया है। यदि हत्या के पीछे साजिश को जल्दी ही बेनकाब नही किया गया तो अपराधियों के हरियाणा प्रांत में होशले बुलंद होंगे।
रमेश दलाल ने कहा की वे इस दुख की घड़ी में नफे सिंह राठी के परिवार के साथ खड़े है और निजी रूप से मेरे लिए आघात है क्योंकि मेने अपने एक कॉलेज के साथी को खोया है।