Viral video: हिम्मत है तो मारो…’ शिक्षिका लेट पहुंची स्कूल, प्रिंसिपल ने पहले की पिटाई, फिर फाड़ डाले कपड़े
Viral video: शिक्षिका लेट पहुंची स्कूल, प्रिंसिपल ने कर दी थप्पड़ों की बरसात, फाड़ डाले कपड़े
Viral video, साथियो आए दिन कई बड़ी बड़ी घटनाएं होती है लेकिन आज जो Viral video हम लेकर आए है ये वीडियो एक स्कूल की शिक्षिका का है जिसमें स्कूल का प्रिंसिपल ने महिला के साथ बेहूदा हरक़त की है.. देखे viral video
Viral video: ये घटना आगरा के सीगना गांव के एक पूर्व-माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है. इस Viral video me प्रिंसिपल न सिर्फ शिक्षिका गुंजन चौधरी के साथ मारपीट की, बल्कि उनके कपड़ो को भी फाड़ता नजर आ रहा है.
महिला प्रिंसिपल ने शिक्षिका पर हमला करते हुए उसके मुंह पर थप्पड़ मारा. वीडियो बना रही महिला टीचर के साथी ने कैमरे पर उसके चोट को दिखाया.
Viral video: मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में उत्तर प्रदेश के एक स्कूल में फेशियल कराते हुए पकड़ी गई महिला प्रिंसिपल का वीडियो वायरल हुआ था. मामला ठंडा हुआ नहीं था कि प्रदेश के आगरा जिले के एक स्कूल के शिक्षिकाओं के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यहा देखे viral video
स्कूल के प्रिंसिपल ने को कथित तौर पर देर से आने पर एक शिक्षिका की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उसके साथ उसका ड्राइवर भी दिखाई दे रहा है.
Viral video, महिला प्रिंसिपल ने शिक्षिका पर हमला करते हुए उसके मुंह पर थप्पड़ मारा. वीडियो बना रही महिला टीचर के साथी ने कैमरे पर उसके चोट को दिखाया.
वीडियो के पीछे आवाज सुनाई दे रहा है कि, मैडम ये बदतमिजी है, आपको ये शोभा दे रहा है, चढ़ कर कैसे मार सकती हैं. बना लीजिए वीडियो. वहीं वीडियो बना रही टीचर गुंजन की लगी चोट की निशान को वीडियो को दिखाती है. वहीं इश वीडियो में प्रिंसिपल का ड्राइवर भी दिखाई दे रहा है.
बता दे कि स्कूल का समय ख़त्म होते-होते उनका दूसरा एपिसोड शुरू हुआ, जिसमें दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे को ‘बेशरम औरत’ कहा और स्कूल में देर से आने का आरोप लगाया. दोनों शिक्षिकाओं ने अपनी लड़ाई के दौरान अभद्र भाषा का भी सहारा लिया, जो न तो स्कूल के लिए उपयुक्त था और न ही उनके पेशे के लिए.
दोस्तों आप इस वीडियो में दोनों के बीच लड़ाई के दौरान यह भी कहते हुए सुना गया, “मार के दिखादे अगर दम हैं तो. क्या कर लेगी तू और तेरा ड्राइवर.” प्रिंसिपल कहते हुए दिख रही है, “किसी की दादागिरी नहीं चलेगी यहां.” बाद में प्रिंसिपल ने घायल शिक्षक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
बने रहे आप हमारी वेबसाइट Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.