सिरसा ब्रेकिंग:- बोले अशोक तंवर,ये चुनाव अब कांडा बंधुओं का है,गोबिंद मेरो है, गोपाल मेरो है और हलोपा मेरी है

सिरसा ब्रेकिंग: सिरसा से विधायक गोपाल कांडा के हिसारिया बाजार हलोपा कैंप कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

बैठक में सिरसा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर, विधायक गोपाल कांडा और गोविंद कांडा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद

सिरसा विधायक एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने की भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर के पक्ष में वोटों की अपील

हलोपा एनडीए का घटक दल, सनातन धर्म और देश की रक्षा के लिए मोदी के साथ:गोपाल कांडा

स्वार्थ के लिए दूसरे राजनीतिक दल ले रहे हैं किसानों की आड़, विरोधियों की होगी जमानत जब्त : गोपाल कांड

चुनाव के बाद श्रद्धालुओं की चार ट्रेन लेकर सिरसा से जाएंगे अयोध्या:गोपाल कांडा

बोले गोपाल कांडा,हलोपा सिरसा सीट से भाजपा उम्मीदवार डा.अशोक तंवर का समर्थन करती है

गोपाल कांडा का दावा,सिरसा सीट पर रिकार्ड मतों से कमल का फूल खिलेगा

पूरा देश मोदी के साथ खड़ा है, इस बार आंकडा 400 पार होकर रहेगा : गोपाल कांडा

बोले गोपाल कांडा,हलोपा देश और धर्म की सेवा करती है और यही भाजपा की नीति,यही वजह है कि हलोपा भाजपा के साथ खड़ी

विधायक गोपाल कांडा ने जन-जन का सम्मान किया और लोकहित में काम किया : गोबिंद कांडा

अशोक तंवर की जीत छह लाख वोटों से होगी : गोविंद कांडा

बोले गोविंद कांडा,जिन नेताओं ने किसान आंदोलन में इस्तीफा देकर फिर चुनाव लड़ा, 60 हजार वोट लेकर मैंने उनकी नींद उड़़ाई

अब उनकी सात पीढियां भी इस्तीफा देने के बारे में सपने में भी नहीं सोचेंगी : गोविंद कांडा

बोले गोविंद कांडा,मोदी ने अशोक तंवर को सिरसा भेजा, इस सीट पर कमल का फूल खिलाकर मोदी जी की झोली में डालना हैँ

बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर ने गोपाल और गोविंद कांडा कों बड़ा भाई बताया

मोदी जी और कांडा परिवार,दोनों ही देश के लिए काम कर रहे : अशोक तंवर

बोले अशोक तंवर, वे सदैव कांडा बंधुओं के पीछे खड़े मिलेंगे

बोले अशोक तंवर,ये चुनाव अब कांडा बंधुओं का है,गोबिंद मेरो है, गोपाल मेरो है और हलोपा मेरी है।

Breaking news

सिरसा ब्रेकिंग

Haryana जे फॉर्म कटने के इस समय के अंदर किसानों की पेमेंट होगी सुनिश्चित

हरियाणा की अनाज मंडियों में सरसों, गेहूं की आवक बढ़ रही हैं। मंडियों में खरीद को लेकर सभी तैयारियां की हुई है। हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने रविवार को अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसान की फ़सल का जे-फॉर्म कटने के 72 घंटे के अंदर-अंदर फसल का भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

अनाज मंडियों से फसलों का समय पर उठान करने और किसानों की हर सुविधा का पूरा ख्याल रखने के भी निर्देश दिए।

मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कि इस बार प्रदेश में गेहूं की बम्पर फसल हुई है इसलिए मंडियों में बिक्री के लिए अधिक फसल आने की उम्मीद है, ऐसे में अधिकारियों को अपनी पूरी तैयारी रखनी चाहिए ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Also read: IPhone breaking: टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने नब्बे देशों के अपने यूजर्स को चेतावनी दी है.

मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने उपायुक्तों से अपने-अपने जिला में मंडियों की व्यवस्थाओं का फीडबैक लेते हुए कहा कि जहां पर भी कोई समस्या आती है तो अपने मंडलायुक्तों तथा स्पेशल नियुक्त किये गए प्रशासनिक सचिवों से मार्गदर्शन लेकर जल्द से जल्द समाधान का प्रयास करें।

उन्होंने प्रशासनिक सचिवों को भी समय -समय पर अपने अधीन मंडियों की विजिट करने के भी निर्देश दिए।

वीडियो कॉफ्रेंस के उपरांत उपायुक्त आरके सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि किसानों की संतुष्टि हमारी प्राथमिकता है। मंडियों में बारदाना की कमी नहीं होनी चाहिए जहां थोड़ी-बहुत कमी पाई गई वहां पर जल्द से जल्द उसको पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मंडी परिसर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए, इसके साथ-साथ मंडी में फसल बिक्री के लिए किसानों के समक्ष पेयजल आदि की दिक्कत न आए।

इसी प्रकार से बिजली की आपूर्ति भी सही हो ताकि रात के समय समस्या न बने। उन्होंने कहा कि बरसात की संभावना को देखते हुए मंडियों में तिरपाल आदि की व्यवस्था की जाए तथा फसल उठान भी सुचारू रूप से करें ताकि आने वाले दिनों में गेहूं की फसल अधिक आने पर मंडियों में अव्यवस्था न हो।

उपायुक्तआरके सिंह ने कहा कि किसानों को अपनी फ़सल की बिक्री करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े, साथ ही फसलों का भुगतान निर्धारित अवधि में हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button