Property Deal: यहां हर 4 सेकंड में बिका एक फ्लैट, 15 मिनट में बुकिंग हुई फुल
Property Deal: दोस्तों आपने फ्लेट बिकते तो बहोत देखे होंगे लेकिन आज हम जिसकी बात कर रहे हैं वो फ्लेट कुछ ही मिनट मे पिज्जा डिलीवरी की तरह बिक गया आइए जानते है पूरी जानकारी.
Property Deal: दिल्ली एनसीआर में घरों की खासकर लग्जरी घरों की डिमांड में ज्यादा इजाफा देखने को मिला है. हाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक अब लोग अफोर्डेबल हाउसिंग के बजाय लग्जरी और बड़े घर खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पर 4 सेकंड में एक फ्लैट बिकता हुआ दिखाई दिया.
Property Deal: रियल एस्टेट कंपनी आशियाना हाउसिंग ने गुरुग्राम प्रोजेक्ट में बंपर बुकिंग मिली। बुकिंग भी ऐसी की आप हैरान हो जाएंगे।
वैसे देखे तो रियल एस्टेट के रेटों में लगातार तेजी का दौर जारी है। रियल एस्टेट कंपनियों के बजट फ्लैट से अधिक लग्जरी प्रोजेक्ट की डिमांड बढ़ रही है। रियल एस्टेट कंपनी आशियाना हाउसिंग ने गुरुग्राम प्रोजेक्ट में बंपर बुकिंग मिली.
आपको बता दें कि रियल एस्टेट की बढ़ती डिमांड का एक नमूना गुरुग्राम के एक हाउसिंग प्रोजेक्ट में देखा गया है। यहां पर गुरुग्राम के रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में करीबन 16 मिनट के अंदर 440 करोड़ के फ्लैट सोल्ड आउट हो गए।
Property Deal: हर 4 सेकेंड में एक फ्लैट की बुकिंग
बता दें कि कंपनी आशियाना हाउसिंग ने गुरुग्राम प्रोजेक्ट में बंपर बुकिंग मिली है। कंपनी ने 16 मिनट में ही अपने सभी फ्लैट्स बेच दिए। 224 लग्जरी फ्लैट्स वाले प्रोजेक्ट के सारे फ्लैट कुछ ही समय में बिक गए।
बढ़ती कीमतों में बीच होम बायर्स की खरीदारी जारी है। इस खरीदारी को तो होम लोन की बढ़ती ब्याज दरें रोक पा रही और न ही रियल एस्टेट की बढ़ते रेट, लोग बजट फ्लैट्स के बजाए लग्जरी फ्लैट्स की खरीदारी पर अधिक जोर दिया जा रहा है।
Property Deal: बिक गए 440 करोड़ के फ्लैट्स
आपको बता दें कि गुरुग्राम में कंपनी के प्रोजेक्ट में बहुत जबरदस्त बुकिगं हुई। 2 करोड़ के फ्लैट्स हाथों हाथ बिक गए और 16 मिनट में कंपनी ने हाउसफुल बुकिंग कर 440 करोड़ रुपये कमा गये।
बने रहे आप हमारी वेबसाइट Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.