प्रियंका गांधी ने कही बड़ी बात- एक अंकल जी दरबार लगाकर ज्ञान दे रहे, प्रधानमंत्री बकवास करते है
प्रियंका गांधी बोलीं- एक अंकल जी दरबार लगाकर ज्ञान दे रहे, प्रधानमंत्री बकवास करते हैं
प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुजरात के वलसाड में चुनावी सभा की। उन्होंने कहा, ‘आपने देखा होगा कि शादी में एक अंकल जी होते हैं,
वे कोने में बैठ जाते हैं और दरबार लगाकर सबको ज्ञान देते रहते हैं। अंकल जी कहते हैं कि कांग्रेस आएगी, आपका मंगलसूत्र चुराएगी और दूसरे को बांट देगी।
प्रधानमंत्री अपने पद की गरिमा का ध्यान न रखते हुए ऐसी बकवास बातें कर रहे हैं।’
प्रियंका गांधी ने जनसभा में कहा कि, ‘हर जगह एक अंकल जी ऐसे होते हैं, जो दरबार लगाकर सबको ज्ञान देते रहते हैं. ऐसे ही अंकल जी किसी दिन कहने लगे कि सावधान हो जाओ, कांग्रेस सरकार आएगी तो आपके गहने-मंगलसूत्र चुरा लेगी और किसी और को दे देगी.
तो ये सब सुनकर आप क्या करते.. हंसते न ! आज देश के प्रधानमंत्री अपने पद की गंभीरता को आधार बनाकर आपसे ऐसी बकवास बातें कर रहे हैं.
इसी मंच से उन्होंने कहा कि, इन्होंने (बीजेपी) कितनी गाली दी हमारे परिवार को इससे हमें कोई परवाह नहीं है. किसी को नहीं छोड़ा. मां को नहीं छोड़ा, पिता को नहीं छोड़ा, दादी को नहीं छोड़ा, दादा को नहीं छोड़ा, परदादा को नहीं छोड़ा, भाई को नहीं छोड़ा, पति को नहीं छोड़ा. कोई बात नहीं, करते रहें. 56 इंच का इनका सीना नहीं है.
लोहे के सीने हैं हमारे. करते रहें लेकिन देश के सामने इस तरह के झूठ बोलना, इस स्तर पर आना. देश के सामने कि कोई राजनीतिक दल आके एक्स-रे लेकर आपके घर में घुसके मतलब मजाक की बात है.
Breaking news
राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख कर किया दावा
रोहित गोदारा ने लिखा रविंद्र सिंह भाटी को मेरे नाम से मिली धमकी
धमकी मैने नहीं दी, धमकी से मेरा लेना देना नहीं
रविंद्र भाटी राजस्थान से लोक सभा उम्मीदवार हैं
रोहित गोदारा भारत से फरार होकर विदेश में बैठा है, गोदारा लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है
मेरा नाम का गलत इस्तेमाल किया गया, पुलिस जांच करे
राजस्थान में गोगामेड़ी की हत्या के बाद से चर्चा में रोहित गोदारा
रोहित गोदारा पर कई एजेंसियों ने शिकंजा कसा है
गोदारा के खिलाफ इंटरपोल की तरफ से रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है