Haryana scholarship: सरकार दे रही इन बच्चों को scholarship जल्द करे आवदेन

Haryana scholarship: हरियाणा स्कॉलरशिप फार्म दोबारा खोल दिया गया है जो की 2 मई तक ओपन रहेगा

 

Haryana scholarship: हरियाणा के निजी मेडिकल कॉलेजों पर बड़ा आरोप लगा है। जिसमें कहा गया है कि ये कॉलेज स्टूडेंट्स को पूरी स्कॉलरशिप नहीं देते हैं।

मामले में संज्ञान लेते हुए राज्य चिकित्सा निदेशालय ने कॉलेजों को नोटिस भी जारी कर दिया है। ऐसे में अब इन कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई की तलवार लटक गई है।

Haryana scholarship: हरियाणा के निजी मेडिकल कॉलेजों पर आरोप है कि वो इंटर्न और पीजी के छात्रों को स्कॉलरशिप की रकम पूरी नहीं दे रहे हैं। आरोप है कि इसमें कॉलेज पचास प्रतिशत तक की कटौती कर रहे हैं।

मामले में कुछ छात्रों ने सीएम विंडो पर शिकायत दी है। जिसके बाद चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग निदेशालय ने सभी कॉलेजों को फटकार लगाते हुए सोमवार को स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। बताया गया कि रिपोर्ट के आधार पर कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Haryana scholarship: हरियाणा पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर्म की लास्ट डेट बढ़ा कर 2 मई 2024 कर दी गई है जो बच्चे(SC /BC)फिलहाल 10/12 पास करके प्लोटेक्निक /कॉलेज/आईटीआई/B.tech,ANM.GNM,D PHARMA में जाते है उनको स्कॉलरशिप मिलती है जिसने फॉर्म नही भरवाया है वो भरवा ले-

 

Haryana scholarship: डॉक्युमेंट्स

1.आधार कार्ड

2.फोटो और साइन

3.इनकम सर्टिफिकेट

4.हरियाणा डोमोसाइल

5.जाति प्रमाण पत्र

6.दसवीं

7.बारहवीं

8.फैमिली आईडी

9.कॉलेज फीस स्लिप

10.अगर सेकंड ईयर में है तो फर्स्ट ईयर का रिजल्ट

Haryana scholarship: जिन्होंने पहले भर रखा है वो अपने फार्म का स्टेटस चेक करवा ले और फॉर्म को री सबमिट कर ले.

बने रहे आप हमारी वेबसाइट Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button