Haryana Richest Men: हरियाणा में सबसे अमीर लोगों की सूची वायरल , यहां देखें हर राज्य के अमीरों की लिस्ट

 Haryana Richest Men: हरियाणा में कौन है सबसे अमीर आदमी, देखें हर राज्य के अमीरों की सूची

Haryana Richest Men: साथियो आप पहले सबसे अमीर आदमी के बारे मे बखूबी जानते हो जो आज देश के सबसे अमीर शख्स रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी हैं.

Haryana Richest Men: लेकिन क्या आप अपने राज्य के सबसे अमीर व्यक्ति का नाम जानते हैं? अगर नहीं, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है.

Rajsthan Richest Men: संजय अग्रवाल राजस्थान के सबसे अमीर आदमी हैं. उनकी नेटवर्थ 9113 करोड़ रुपये से अधिक है. वे एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सीईओ हैं. बैंक की देशभर में 1000 से अधिक ब्रांच हैं.

Also Read: Aaj ka rashifal 6 मई 2024: आज इन जातकों के मान-सम्मान, धन लाभ के लिए बेहतर माहौल, जाने आज का सम्पूर्ण राशिफल 

Gujrat Richest Men: गौतम अडानी गुजरात के सबसे अमीर और भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं. वह अडानी ग्रुप के मालिक हैं. अडानी ग्रुप के पोर्टफोलियो में कंस्ट्रक्शन, एडिबल आइटम्स, एयरपोर्ट्स, पोर्ट्स व गैस आदि शामिल हैं. उनकी नेटवर्थ 8.61 लाख करोड़ रुपये से अधिक है.

Punjab Richest Men: राजिंदर गुप्ता पंजाब के सबसे अमीर आदमी हैं. वह ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 1491 करोड़ रुपये है. वह कागज, कपड़ा और केमिकल इंडस्ट्री के बड़े कारोबारी के तौर पर जाने जाते हैं.

Karnatka Richest Men: अर्जुन मेंडा कर्नाटक के सबसे अमीर शख्स हैं. उनकी कंपनी आरएमजी कॉर्प रियल एस्टेट के क्षेत्र में बड़ा नाम है. मेंडा की नेटवर्थ 37000 करोड़ से अधिक है.

KerlaRichest Men: MA यूसुफ अली भारतीय रिटेल टाइकून हैं. वह केरल में त्रिशूर के निवासी हैं. वह लूलु मॉल के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उनकी नेटवर्थ 63794 करोड़ रुपये से अधिक है.

TamilnaduRichest Men: राधा वेम्बु तमिलनाडु की सबसे अमीर शख्स और इस लिस्ट में इकलौती महिला हैं. उनकी नेटवर्थ 27340 करोड़ रुपये है. वह जोहो की को-फाउंडर है.

ਆਂਧਰਾਪ੍ਰਦੇਸ਼ Richest Men: डीवी लैब के मालिक मुरली डीवी आंध्र प्रदेश के सबसे अमीर शख्स हैं. उनकी नेटवर्थ 48881 करोड़ रुपये से अधिक है.

बंगाल Richest Men: बेनु गोपाल बांगुर श्री सीमेंट के अध्यक्ष हैं. वह प. बंगाल के सबसे अमीर शख्स हैं. उनकी नेटवर्थ 58823 करोड़ रुपये से अधिक है. (Forbes)

Madhypardesh Richest Men: विनोद कुमार अग्रवाल मध्य प्रदेश के सबसे अमीर आदमी हैं. उनकी नेटवर्थ 6000 करोड़ रुपये से अधिक है. विनोद अग्रवाल एक कोयला कारोबारी हैं.

UP Richest Men: मुरलीधर ज्ञान चंदानी उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी नेटवर्थ 12000 करोड़ रुपये से अधिक है. वह घड़ी डिटर्जेंट बनाने वाली कंपनी रोहित सर्फेक्टेंट्स के मालिक हैं.

Chhattisgarh Richest Men: बहादुर अली छत्तीसगढ़ के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी नेटवर्थ सार्वजनिक रूप से उपलब्ध तो नहीं है लेकिन कुछ 5000 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है. वह आईबी ग्रुप संस्थापक और एमडी हैं.

Also Read: अगर आपके परिवार मे भी तरक्की मे बाधा उत्पन्न हो रही है तो इन पौधों को तुरन्त घर से हटाये 

Delhi Richest Men: शिव नादर दिल्ली के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी नेटवर्थ 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. वह टेक फर्म एचसीएल के सह-संस्थापक हैं.

Haryana Richest Men: निर्मला कुमार मिंडा हरियाणा के सबसे अमीर शख्स हैं. उनकी नेटवर्थ 22366 करोड़ रुपये से अधिक है. वह UNO minda के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.

बने रहे आप हमारी वेबसाइट Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button