Haryana News: हरियाणा में इन जिलों में हुई इतनी वोटिंग
Haryana News: हरियाणा में सुबह 11:00 तक 17.01% वोटिंग हुई है।
Haryana News : सुबह 11:00 तक सबसे अधिक वोटिंग सिरसा में 20.8% हुई है वही कुरुक्षेत्र में 20.6 प्रतिशत हुई है।
फरीदाबाद: 14.5%
अंबाला: 18.9%
गुरुग्राम: 15.8 %
Hisar 19.6 %
करनाल: 17.6 %
भिवानी: 20%
रोहतक: 15.2 %
Haryana News: सोनीपत 17.2 % मतदान हुए हैं। रोहतक / “भाजपा प्रत्याशी अरविंद शर्मा ने किलोई हलके मे लगाया जबरदस्ती वोट डलवाने का आरोप
विधानसभा किलोई के गांव संगी में तीन पुलिस कर्मी जो नाम की पट्टी हटाकर बोगस वोटिंग करवा रहे थे उनको तुरंत प्रभाव से किया गया निलंबित मुकदमा होगा दर्ज।
Haryana News: करनाल / मिडिया कर्मी व खट्टर के सुरक्षा अधिकारी मे झड़प
“करनाल में जब पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल वोट डालकर बाहर निकले तो भीड़ के कारण मीडिया कर्मी और उनके एक सुरक्षा अधिकारी में झड़प हो गई।”
Haryana News
Haryana News: “झज्जर / भाजपा के प्रचार वाले पंफलेट के साथ मतदाता पर्ची बांटने पर हंगामा
झज्जर के बूथ नंबर 71 के बाहर मतदाता पर्ची वितरण को लेकर विवाद हो गया। दरअसल, कुछ मतदाताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें भाजपा के प्रचार वाले पंफलेट के साथ पर्ची बांटी गई। इसका कुछ मतदाताओं ने विरोध किया और प्रचार पंफलेट बाहर फेंक दिए।
हंगामे की सूचना पर एसीपी शमशेर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बूथ नंबर 72 पर एजेंट की खुद जांच की। एसीपी शमशेर सिंह ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। पंफलेट पर पर्ची देना गलत है। इसके लिए सेक्टर सुपरवाइजर को बोल दिया गया है।
Haryana News: दूसरी तरफ प्रचार के लिए मतदान पर्ची के साथ पंफलेट दिए जाने पर विधायक गीता भुक्कल ने ऐतराज जताया। उन्होंने कहा किमतदाताओं को पार्टी के पंफलेट पर पर्ची देना गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए।”
बने रहे आप हमारी वेबसाइट Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.