Election 2024: बदायूं चुनाव में हार जीत को लेकर वकीलों ने लगाई 2–2 लाख रुपए की शर्त

 Election 2024: अब 100 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिला और पुरुष खिलाड़ी भी खेलों मेंं जीतेंगे देश के लिए मैडल

 

Election 2024: एथेलेक्टिस फेडरेशन आफॅ इंडिया ने द्वितीय नेशनल ओपन मास्टरर्स एथलेक्टिस चैंपियनशीप के लिए निर्धारित की तिथि

Election 2024: बगैर मान्यता के कोई खेल संघ नहीं कर पाएगा बुजुर्गों और उभरते खिलाडिय़ों के साथ मजाक

 Election 2024: बदायूं चुनाव में हार जीत को लेकर वकीलों ने लगाई 2–2 लाख रुपए की शर्त
Election 2024

रणबीर धानियां,कलायत 5 मई

Election 2024: हिसार में 18 से 20 अक्टूबर 2024 तक सजेगा द्वितीय नेशनल ओपन मास्टरर्स एथलेक्टिस चैंपियनशीप का दंगल गोल्डनमैन कहे जाने वाले खिलाडिय़ों के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने को खुले कपाट कलायत के कुराड़ गांव के 70 वर्षीय खिलाड़ी शमशेर सिंह जैलदार ने दी खेलों की रुपरेखा से जुड़ी जानकारी पिछले काफी समय से एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया की मान्यता के बिना स्टेट से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक मास्टरर्स खिलाडिय़ों को बनाया जा रहा था.

Also Read: सोनम की आलिया को सलाह 

मोहरा न मिल रहे थे कैश अवार्ड और न सरकारी स्तर पर सम्मान आर्थिक संसाधनों की कमी में खिलाडिय़ों को खुराक न मिलने पर पेट बांधकर करना पड़ता था खेल अभ्यास मास्टर्स खेलों में 35 आयु वर्ग से लेकर 100 वर्ष से अधिक आयु के महिला और पुरुष खिलाड़ी ले सकते हैं.

हिस्सार दैनिक जागरण ने प्रमुखता से उठाया था खेल प्रतिभाओं से जुड़ा मुद्दा बुजुर्गों के संघर्ष को लगे पंख लगे केंद्र सरकार के निर्देश पर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने नेशनल खेलों के लिए घोषित की तारीख प्रतिभागी के लिए 15 सितंबर से 5 अक्टूबर तक किया जा सकता है।

आनलाइन आवेदन अब एथेलेक्टिस फेडरेशन आफ इंडिया की पंजीकरण के बिना राज्य स्तर पर खेल संघ चलाने वालों को 5 लाख से 10 लाख रुपए से अधिक का भुगतना पड़ेगा जुर्माना इसी तरह अन्य स्तरों के लिए जुर्माना तय।

बने रहे आप हमारी वेबसाइट Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button