Election 2024: तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए दो दिन पहले जारी किया चुनावी घोषणापत्र

Election 2024: तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण से दो दिन पहले अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है.

Election 2024, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आर्थिक सलाहकार अमित मित्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के दस वादों का ब्योरा दिया.

तृणमूल कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र को ‘दीदी की शपथ’ का नाम दिया है. पार्टी ने कहा है कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के पर इन वादों को पूरा किया जाएगा.

पार्टी के इस घोषणा पत्र में सौ दिनों का प्लान के काम से लेकर राशन, गैस सिलेंडर और आवास के साथ ही नागरिकता (संशोधन) कानून, एनआरसी और समान नागरिक संहिता की बात की गई है.

पार्टी ने इसमें केंद्र सरकार की कई परियोजनाओं के विकल्प के तौर पर नई योजनाओं का एलान किया है.

इसमें लखपति दीदी के विकल्प के तौर पर लक्ष्मी भंडार और आयुष्मान भारत की जगह स्वास्थ्य साथी बीमा योजना लाने का वादा किया गया है.

Election 2024
Election 2024: तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए दो दिन पहले जारी किया चुनावी घोषणापत्र

 

Election 2024, पार्टी के दस वादों का ब्योरा दिया.

Election 2024, मनरेगा कार्ड धारकों को सौ दिनों के काम की गारंटी दी जाएगी. देश भर के मजदूरों को रोजाना न्यूनतम चार सौ रुपये की मजदूरी दी जाएगी.

Election 2024, सीएए को खत्म किया जाएगा. एनआरसी को भी बंद किया जाएगा. देश में कहीं भी समान नागरिक संहिता लागू नहीं होगी.

Election 2024, गरीब परिवारों को आवास मुहैया कराया जाएगा. सबको पक्के मकान बना कर दिए जाएंगे.

Election 2024, देश में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को साल में 10 मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर दिए जाएंगे.

Election 2024, राशन के जरिए पांच किलो अनाज मुफ्त दिया जाएगा. मुफ्त राशन सामग्री घर-घर पहुंचा दी जाएगी.

Election 2024, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के बाद दी जाने वाली स्कालरशिप की रकम बढ़ा दी जाएगी. साठ साल से ज्यादा उम्र के लोगों की पेंशन की रकम भी बढ़ाई जाएगी. उनको एक हजार मासिक की दर से सालाना 12 हजार रुपये मिलेंगे.

Election 2024, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक देश के तमाम किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के लिए कानूनी गारंटी दी जाएगी. यह उनकी फसलों की लागत से औसतन कम से कम 50 फीसदी ज्यादा होगी.

Election 2024, पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडर की कीमत की किफायती सीमा तय की जाएगी. इनकी दरों में उतार-चढ़ाव पर नियंत्रण के लिए प्राइस स्टैबिलाइजेशन फंड बनाया जाएगा.

Election 2024, 25 साल तक के तमाम स्नातक और डिप्लोमा धारी युवकों को एक साल की ट्रेनिंग दी जाएगी. छात्रों को वित्तीय सहायता के लिए मासिक स्कॉलरशिप दी जाएगी. उच्च शिक्षा के लिए दस लाख रुपये तक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलेगी.

Election 2024, बंगाल की कन्याश्री योजना के साथ तालमेल रखते हुए 13 से 18 साल की युवतियों को शिक्षा के लिए सालाना एक हजार और एकमुश्त 25 हजार की रकम दी जाएगी.

केंद्र की आयुष्मान योजना की जगह और बेहतर स्वास्थ्य साथी योजना शुरू की जाएगी. इसके तहत दस लाख तक की बीमा सुविधा मिलेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button