Biggest Charpai: इतनी बड़ी चारपाई देख लोग हो रहे हैरान

Biggest Charpai: चारपाई देखनी है तो पहुंच जाओ अमृतसर

Biggest Charpai : ये चारपाई वेसे तो अमृतसर वाली चारपाई के नाम से जानी जाती है दोस्तों आपने इतनी बड़ी चारपाई नहीं देखी होगी.

अगर आप इस चारपाई को देखना चाहते हैं तो आपको अमृतसर जाना पड़ेगा. अमृतसर की इस चारपाई ने इंटरनेट की जनता को किया हैरान, वीडियो देखकर लोग बोले- ये तो 1BHK से भी बड़ी है!

Biggest Charpai: चारपाई तो बहुत देखी होंगी। लेकिन कभी दुनिया की सबसे बड़ी खटिया देखी थी? हाल ही में इंस्टा पर अमृतसर का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि इतनी बड़ी खाट आखिर कैसी बनी है।

Biggest Charpai, खूब हो रहीं चारपाई Viral 

Biggest Charpai
Biggest Charpai

इंटरनेट पर एक चारपाई का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि यह कोई मामूली खटिया नहीं है बल्कि दुनिया की ‘सबसे बड़ी खाट’ है जिसे देखकर इंटरनेट की पब्लिक बोल रही है कि भाई हल्क का बेड मिल गया है। दरअसल मामला अमृतसर का बताया जा रहा है। जहां यह खाट मौजूद है। यह खाट इतनी ज्यादा बड़ी है कि इसमें 50 लोग बैठ सकते हैं। जहां बहुत से यूजर्स इस खाट को देखकर शॉक्ड हैं, तो कुछ बोल रहे हैं कि उनके इलाके में तो इससे भी बड़ी खाट है।

Biggest Charpai, इस पर कई लोग एक साथ सो सकते है!

Biggest Charpai viral video 

यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज @amritsarislive से पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा – अमृतसर में दुनिया की सबसे बड़ी खाट। इस पोस्ट को अब तक 33.3 मिलियन व्यूज और 13 लाख लाइक्स मिल चुके हैं।

इतना ही नहीं 1 हजार से अधिक लोगों ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा- भाई 50 लोग नहीं पूरा गांव सो सकता है…। दूसरे ने कहा – भाई इससे भी बड़ी हरियाणा में है। जबकि कुछ ने लिखा- हल्क का बेड मिल गया।

Biggest Charpai, World of गिनिज बुक मे नाम शामिल 

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस चारपाई का नाम गिनिज बुक मे भी शामिल है जो कोई छोटी बात नहीं Video के जरिए आप इस चारपाई की ओर भी जानकारी ले सकते हैं.

Biggest Charpai, इस वीडियो को देखने के बाद आपका दिल में क्या कहना है? कमेंट में बताइए।

बने रहे आप हमारी वेबसाइट Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button