Weather Update: हरियाणा- पंजाब समेत इन राज्यों में बदला मौसम का मिजाज, जानें आज कहां- कहां होगी बारिश

हरियाणा- पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल गया है। हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
पिछले 24 घंटे में कई राज्यो में हल्की से मध्यम बारिश हुई। वहीं आज भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। इसी बीच मौसम विभाग ने मौसम को लेकर ताजा अपडेट दिया है।
हरियाणा के कई जिलों में झमाझम बारिश (Haryana Weather Update)
हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, जींद जिलों में रविवार देर रात से ही गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई। आज 23 दिसंबर को भी कुछ हिस्सों में कम समय के लिए तेज बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक 23 दिसंबर को राजधानी दिल्ली समेत हरियाणा के गुड़गांव, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, झज्जर, रोहतक, पानीपत, सोनीपत, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला और चंडीगढ़ में भी बादलवाही के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। वहीं पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश के बाद बर्फबारी की संभावना है।
पंजाब में बारिश से बदला मौसम (Punjab Weather Update)
पंजाब के तरनतारन, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, मुक्तसर, भटिंडा और फाजिल्का में बीती रात हल्की बारिश हुई। वहीं आज दोपहर के बाद भी यहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
बारिश के साथ गरज चमक की गतिविधियां होंगी। इन जिलो में कहीं-कहीं तेज बारिश और ओलावृष्टि की भी प्रबल संभावना है। शेष पंजाब के बाकी बचे जिलों में बादलवाही के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियां देखने को मिलेगी।
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु, पूर्वी बीकानेर, सीकर, और झुंझुनू जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होगी। कुछ स्थानों पर तेज बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है, खासकर पंजाब और हरियाणा की सीमा के पास वाले भागों में।
वहीं अनूपगढ़, पश्चिमी बीकानेर, नागौर, जोधपुर, फलोदी, पूर्वी बाड़मेर, जालौर, सिरोही, पाली, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दोसा, टोंक, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, झालावाड़, और बारां जिलों में कल ज्यादातर समय बादलों की आवाजाही रहेगी और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी। कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है, लेकिन कम समय के लिए।
उत्तरप्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, हापुड़, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद और कासगंज जिलों में बादलवाही में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियां होगी। कुछ जगहों पर तेज बारिश भी हो सकती है, जो कि कम समय के लिए होगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि की संभावना बहुत कम है।
24 दिसंबर से फिर बदलेगा मौसम
24 दिसंबर को बारिश का प्रभाव पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कम हो जाएगा, हालांकि हल्की-फुल्की बारिश की गतिविधियां बनी रह सकती हैं। बारिश के बाद मैदानी इलाकों में कोहरे और ठंड की वापसी होगी।
इसके बाद फिर एक नया सक्रिय पश्चिम विक्षोभ 27 दिसंबर को उत्तर भारत की तरफ आएगा। जिसके कारण हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ जगह तेज बारिश और ओलावृष्टि भी संभव है।