Weather Update: पुरे मासून की एक चौथाई बारिश 24 घंटे में हुई आगे क्या होगा
Weather Update: दिल्ली-NCR में भारी बारिश की चेतावनी
Ld Swami
Weather Update: दिल्ली समेत मध्य और उत्तर भारत में भारी बारिश से पानी-पानी हो गया है. दिल्ली में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इस बीच अगले दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसके तहत दिल्ली-NCR में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
राजधानी में रविवार को भी भारी वर्षा होने का अनुमान है. बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग ने जारी किया अनुमान IMD ने हरियाणा, चंडीगढ़ और राजधानी दिल्ली में 30 जून से 2 जुलाई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश होने की बहुत संभावना जताई है.
Weather Update: इन राज्यों मे भी अलर्ट जारी
पंजाब में 30 जून से 2 जुलाई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश होने की बहुत संभावना जताई है.
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में 30 जून से 2 जुलाई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश होने की बहुत संभावना जता है.Weather Update
असम एवं मेघालय में 29 जून को अलग-अलग स्थानों में भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी बारिश- (115.5-204.4 मिलीमीटर) के साथ अत्यंत भारी बारिश (204.4 मिलीमीटर) होने की प्रबल संभावना है.
सिक्किम, असम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, ओडिशा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव अरुणाचल प्रदेश में 29 और 30 जून, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी बारिश(115.5-204.4 मिलीमीटर) के साथ अत्यंत भारी बारिश(204.4 मिलीमीटर) होने की प्रबल संभावना है.(Weather Update)
also read: Famliy I’d update: फैमिली ID मे इनकम केसे कम करवाए जाने!