home page

Weather Alert: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बिगड़ेंगे हालात, दिल्ली समेत इन इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

 | 
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बिगड़ेंगे हालात, दिल्ली समेत इन इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

Weather Alert: वेस्टर्न डिस्टरबेंस से उत्तर भारत के हालात बिगड़ने की संभावना है। 8  दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टरर्बेंस के कारण पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी के आसार है। इसके अलावा ठंड में बर्फबारी और बारिश का कहर जारी रहेगा। इससे पंजाब व हरियाणा में 8 और 9 दिसंबर को भी बारिश होगी। पंजाब एवं हरियाणा के अलावा 7 से 10 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। 


वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से आगामी दिन दिन तक मौसम साफ रहने की संभावना है। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से मौसम में बदलाव आएगा और पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी भागों में बारिश होने की संभावना है। 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव का कहना है कि अगले तीन दिन मौसम साफ रहने के बाद 8 से 9 दिसंबर को पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा।  


क्या होता है वेस्टर्न डिस्टर्बेंस
पश्चिमी विक्षोभ यानि वेस्टर्न डिस्टर्बन्स भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी इलाक़ों में सर्दियों के मौसम में आने वाला ऐसा तूफान है। यह तूफान उत्तर, भारत, पाकिस्तान, नेपाल से गुजरते हुए इनके दायरे में आने वाले वायुमंडल की ऊंची तहों में भूमध्य सागर, अन्ध महासागर और कुछ हद तक कैस्पियन सागर से नमी लाता है। मौसम में बदलाव आता है।

अभी भी ऐसी स्थिति बनी हुई है। इसका असर बालोद के मौसम पर भी पड़ रहा है। हवा के ऊपरी भाग में च्रकवाती हवा का घेरा बनता है। यह अफगानिस्तान-पाकिस्तान से कश्मीर-हिमाचल और उत्तराखंड तक पहुंचता है।


 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web