home page

Weather Alert : राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट, देखें मौसम की ताजा अपडेट

 | 
Weather Alert : राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट, देखें मौसम की ताजा अपडेट 
Weather Alert : राजस्थान में मौसम में अचानक बदलाव आ गया है जिसके चलते बेमौसम बरसात आणि शुरू हो गई है। आज भी मौसम विभाग ने राजस्थान में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी कर दिया है। आइए जानते है अब मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा। 

Rajasthan में बेमौसम बारिश (Rain) का दौर दूसरे दिन भी जारी रहा। भरतपुर, करौली, जयपुर, उदयपुर, बाड़मेर, अलवर, चूरू, माउंट आबू समेत कई शहरों में सोमवार को बादल छाने के बाद आंधी चली और बारिश (Rain) हुई। वहीं कुछ इलाकों में ओले भी गिरे।

पश्चिमी Rajasthan में सोमवार को हुई बारिश (Rain) से तापमान में करीब 4 डिग्री तक गिरावट आई है। सबसे ज्यादा बारिश (Rain) माउंट आबू में दर्ज की गई। पूर्वी Rajasthan के 4 जिलों में भी आज भी बारिश (Rain) का अलर्ट है, सोमवार दोपहर बाद अचानक पश्चिमी Rajasthan के इलाकों में मौसम बदला। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात 7MM बरसात सिरोही के माउंट आबू एरिया में हुई।

वहीं बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर के एरिया में भी दोपहर को बादल छाए और कई जगह हल्की बारिश (Rain)-बूंदाबांदी हुई। उदयपुर, चूरू, जयपुर में भी कई स्थानों पर हल्की बारिश (Rain) हुई। भरतपुर, अलवर, धौलपुर के एरिया में तेज आंधी के साथ बारिश (Rain) और कई जगह ओले भी गिरे।

जयपुर शहर के कई इलाकों में दोपहर बाद मौसम बदला और कुछ देर के लिए बारिश (Rain) हुई। जालोर में 30 मिनट तक हवा के साथ तेज बारिश (Rain) हुई। इससे सड़कों पर पानी भर गया। जालोर में 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है। 

पश्चिमी Rajasthan में पारा 4 डिग्री तक गिरा

थंडर स्ट्राम (बादल, बारिश (Rain), आंधी) होने के बाद प्रदेश के कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट हुई। जैसलमेर में कल दिन का अधिकतम तापमान 4 डिग्री गिरकर 35.1 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ।
जालोर में अधिकतम तापमान (2.3 डिग्री गिरकर) 35 डिग्री सेल्सियस, माउंट आबू में (3 डिग्री गिरकर) 24.4, बीकानेर में (1.6 डिग्री गिरकर) 37.4 और अलवर में (1.4 डिग्री गिरकर) 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। 

आज भी पूर्वी Rajasthan में बारिश (Rain) का अलर्ट

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज भी पूर्वी Rajasthan के भरतपुर, धौलपुर, अलवर सहित 4 जिलों के एरिया में दोपहर बाद आसमान में बादल छाने, कहीं-कहीं हल्की बारिश (Rain) या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। 

वहीं पश्चिमी Rajasthan के कुछ हिस्सों में भी आंधी-बारिश (Rain) की गतिविधियां होने की संभावना है। शेष Rajasthan में मौसम साफ रहने और धूप निकलने की संभावना है। 
 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web