Kal Ka Mosam : हरियाणा -पंजाब के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, देखें कल कहां-कहां बरसेंगे बदरा?
Oct 9, 2024, 16:45 IST
| 
Kal Ka Mosam : हरियाणा में मानसून की विदाई से तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। लेकिन सुबह- शाम ठंडक का असहसास होने लगा है। इसी बीच मौसम विभाग के अनुसार अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े से ठंड पड़ने की संभावना जताई है। जानिए कल 10 अक्टूबर को मौसम कैसा रहने वाला है। पंजाब के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगे पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फरीदकोट, फाजिल्का, मोगा, मुक्तसर, बठिंडा और मनसा शामिल हैं. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य (Punjab weather news) के अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. सबसे अधिक तापमान बठिंडा में 35.5 डिग्री दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों के दौरान कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई है. चंडीगढ़ में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया गया है. मंगलवार को चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री दर्ज किया गया. 24 घंटे में तापमान में 1.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. आज तापमान 21.0 से 33.0 डिग्री के बीच रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक इस महीने की 10 तारीख तक राज्य में बारिश होने की संभावना है. 11 से 17 अक्टूबर की बात करें तो बारिश की कोई संभावना नहीं है. साथ ही तापमान भी सामान्य रहने की संभावना है. ऐसे में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान भी अब कम होने लगा है. अधिकांश जिलों में पारा 23 डिग्री से नीचे चला गया. पठानकोट में सबसे कम तापमान 17.4 डिग्री दर्ज किया गया. हरियाणा(Haryana Weather news) में फिलहाल मौसम सामान्य है, लेकिन बारिश थमने के बाद से अभी उमस से लोग परेशान हो रहे हैं. यहां दोपहर के वक्त धूप खिल रही है, जबकि रात का तापमान गिरता जा रहा है. प्रदेश में अक्टूबर महीने के दूसरे पखवाड़े से ठंड पड़ने की संभावना जताई जा रही है.