Haryana Weather Update: हरियाणा में अगले छह दिनों तक साफ रहेगा मौसम, नहीं होगी बारिश, जानें आज कितना रहेगा तापमान
Oct 12, 2024, 07:13 IST
| 
Haryana Weather Update: हरियाणा में 17 अक्टूबर तक बारिश की संभावना नहीं है। जिसके चलते मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा है। हालांकि, इसके बाद बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट आ सकती है। आइए जानते हैं कि आज प्रदेश में मौसम कैसा रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी शनिवार को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। जिसके चलते दिन में धूप निकलेगी। अगले छह दिनों तक प्रदेश में बारिश होने की संभावना नहीं है। वहीं बिना बारिश की वजह से ही तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। ग्रामीण इलाकों में सुबह और शाम गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। हालांकि, शहरी क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले तापमान ज्यादा है।