Haryana Weather : हरियाणा में कल में छाए रहेंगे घने बादल, देखें मौसम विभाग का पूर्वानुमान
Oct 16, 2024, 18:19 IST
| 
Haryana Weather : अरब सागर में बने एक कम दबाव का क्षेत्र से नमी वाली हवाओं के कारण आज बादलवाई छाई रही जो कल 17 अक्तूबर दोपहर बाद तक हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्रों में बने रहने की संभावना है परंतु राज्य में आमतौर पर मौसम 21 अक्तूबर तक खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान बीच बीच में हल्के बादल भी आने तथा हल्की गति से उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना से राज्य में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी परंतु रात्रि तापमान में गिरावट संभावित। ##########$$$#### डॉ मदन खीचड़ विभागाध्यक्ष कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार