home page

दौड़ में गांव की लड़कि ने मारी बाजी, कब्बडी में हिसार की टीम जीती

Village girl wins the race, Hisar team wins in Kabaddi
 | 
Sports competitions organized on the birthday of Aziz Pratap Khosa, many players showed their strength
 

अजीज प्रताप खोसा के जन्मदिन पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित, अनेक खिलाड़ियों ने दिखाया दम

मैराथन, सर्कल कब्बड्डी व अन्य खेल प्रतियोगिताओं का हुआ समापन 

ऐलनाबाद, 30 मार्च ( एलडी स्वामी ) शहर के नोहर रोड स्थित अजीत प्रताप खोसा स्टेडियम में 6वां मैराथन, सर्कल कब्बड्डी व अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

 यह खेल आयोजन अजीज प्रताप खोसा फाऊंडेशन द्वारा अजीज प्रताप खोसा की जयंती पर किया गया था। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मैराथन में पूर्व पालिकाध्यक्ष रविंद्र लढा, पालिका अध्यक्ष राम सिंह सोलंकी व एडवोकेट भरत शर्मा उपस्थित हुए और मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 वहीं सर्कल कब्बड्डी का शुभारंभ रणजीत सिंह कंग, प्रसिद्ध कबड्डी खिलाड़ी ध्यान सिंह भिंडर व मार्केट कमेटी के सहायक सचिव बलराज बाना ने किया। 

 खेल प्रतियोगिताओं की अध्यक्षता फाऊंडेशन के संरक्षण मलकीत सिंह खोसा ने की। प्रतियोगिताओं के समापन पर सिरसा ए.वी. पब्लिक स्कूल की एम.डी. सुनीता सेतिया पहुंचीं और उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

 इस मौके पर पूर्व सैशन जज जरनैल सिंह, सीआईए इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र व लेबर यूनियन प्रधान दौलत राम ने भी शिरकत की।

 फाऊंडेशन के अध्यक्ष अमरपाल सिंह खोसा अतिथियों का खेल आयोजन में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया गया। 

इस अवसर पर पूर्व खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। वहीं सभी खिलाड़ियों व दर्शकों के लिए लंगर की भी व्यवस्था की गई थी। 

इस मौके पर सुबे सिंह शर्मा, राजरानी गोयल, जय सिंह गोरा, एडवोकेट राज कुमार खत्री, गुरदेव सिंह संधू, राज कुमार गिलहोत्रा पूर्व पार्षद, विजय धानुका, डॉ सुल्तान हरड़ू के अलावा पूर्व सरपंच, सरपंच, पार्षद व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बाक्स खेल प्रतियोगिता के परिणाम
मैराथन लड़कों में प्रथम मोहन चरखी दादरी , द्वितीय संदीप श्योराण व तृतीय यश दारा रहे।

 वहीं लड़कियों में पूजा धोलपालिया प्रथम, मुक्ता रानी द्वितीय और तृतीय स्थान पर पूनम मिठनपुरा रही।

 मैराथन विजेताओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए ट्राॅफी के साथ 4100, 3100 व 2100 रुपए नगद पुरस्कार दिया गया।

 मैराथन में 4 से 10वें स्थान के लिए ट्राॅफी व 500 रुपए का नगर पुरस्कार दिया गया। वहीं 11 से 20वें स्थान तक की पोजिशन पर रहने वालों को 200 रुपए नगद व ट्राॅफी से सम्मानित किया गया।

लड़कियों की ओपन सर्कल कब्बड्डी में कुल 13 टीमों ने भाग लिया। प्रथम स्थान पर सोथा हिसार, द्वितीय स्थान पर मतलोडा की टीम रही। 

लड़कों की जिला स्तरीय सर्कल कब्बड्डी में प्रथम स्थान पर मलड़ी व द्वितीय स्थान पर मल्लेकां की टीम रही। 

बेस्ट रेडर राजेन्द्र जिंदा, बेस्ट स्टोपर जयोत रहे। दोनों विजेता टीमों को ट्राॅफी व प्रथम को 21 हजार व द्वितीय को 15 हजार रुपए देकर सम्मानित किया। बेस्ट रेडर व बेस्ट स्टोपर को 3100-3100 रुपए व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया।

 लड़कों की 55 किलोग्राम भार वर्ग कब्बड्डी में प्रथम अलीकां व द्वितीय मतड़ की टीमें रही। 

विजेता टीमों को ट्राॅफी के साथ प्रथम को 7100 रुपए व द्वितीय को 5100 रुपए व बेस्ट रेडर व बेस्ट स्टोपर को 1100-1100 रुपए देकर सम्मानित किया गया।

 लड़कियों की खो खो में प्रथम जी.एस.एस. धोलपालिया व द्वितीय स्थान पर बी.सी.सी. धोलपालिया की टीम रही।

 विजेता टीमों को ट्राॅफी के साथ 6100 रुपए व 4100 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। 

नेशनल कबड्डी सब जूनियर लड़कियों में प्रथम बणी व द्वितीय गंगा व लड़कों में प्रथम धोलपालिया व द्वितीय जमाल की टीमें रही।

 विजेता टीमों को स्पोर्ट्स किट देकर सम्मानित किया गया। अंडर-19 लांग जंप लड़कों में प्रथम निर्मल, द्वितीय जयदेव व तृतीय आयरन व लड़कियों में प्रथम मंजू, द्वितीय प्रियांशु व तृतीय काव्य रही।

 शार्ट पुट अंडर 19 में लड़कों में प्रथम संयोग, द्वितीय जश्नदीप व तृतीय मनीष, लड़कियों में प्रथम मन्नत, द्वितीय रेखा व तृतीय मंजू, शार्ट पुट अंडर 16 लड़कों में प्रथम आयरन, द्वितीय जश्नदीप व तृतीय साहबप्रीत रहे। 400 मीटर अंडर 19 दौड़ लड़कों में प्रथम दीपक, द्वितीय रमनदीप मौजूखेड़ा व तृतीय सनदीव, लड़कियों में प्रथम पलक, द्वितीय मुक्ता व तृतीय सनजीत रही।

 200 मीटर अंडर 17 में प्रथम अर्श, द्वितीय गौरव व तृतीय वीरचंद, लड़कियों में प्रथम पलक, द्वितीय प्रियांशु, तृतीय काव्य रही।

 100 मीटर अंडर 14 दौड़ लड़कों में प्रथम वीरचंद, द्वितीय यश व तृतीय दिनेश, लड़कियों में प्रथम प्रियांशु, द्वितीय संजीत व तृतीय स्थान पर खुश्बू रही। 

सभी प्रथम विजेताओं को 700 रुपए, द्वितीय विजेताओं को 500 रुपए व तृतीय स्थान के विजेताओं को 200 रुपए नगद पुरस्कार के साथ शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web