home page

WhatsApp update: अब इन पुराने स्मार्टफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सएप, जानें जल्दी

  WhatsApp ने उन स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है, जिनमें जनवरी 2025 से WhatsApp नहीं चल पाएगा।
 | 
https://www.esmachar.com/haryana-news/whatsapp-update-whatsapp-will-no-longer-work-in-these-old/cid16032652.htm
 

 WhatsApp ने उन स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है, जिनमें जनवरी 2025 से WhatsApp नहीं चल पाएगा। KitKit OS और पुराने वर्जन पर चलने वाले डिवाइस पर WhatsApp काम करना बंद कर देगा। कंपनी ने यह फैसला सुरक्षा, कार्यक्षमता और नए फीचर्स देने के उद्देश्य से लिया है। कंपनी के नए फीचर्स पुराने वर्जन को सपोर्ट नहीं करते।

कई यूजर्स होंगे प्रभावित

2013 में लॉन्च हुए KitKat वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन में WhatsApp सपोर्ट नहीं मिलेगा। इससे पुराने वर्जन वाले स्मार्टफोन कम ही देखने को मिलते हैं। यही वजह है कि कंपनी इनके लिए WhatsApp सपोर्ट बंद कर रही है।

पुराने OS पर चलने वाले स्मार्टफोन कंपनी के नए फीचर्स के अनुकूल नहीं हैं। जिसकी वजह से यूजर्स को WhatsApp पर कुछ नया नहीं मिलता। कंपनी ने कहा कि पुराने प्लेटफॉर्म में फीचर्स को सपोर्ट करने के लिए जरूरी सपोर्ट नहीं है। इससे कई बार सुरक्षा जोखिम भी पैदा होता है।

इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp
कंपनी के इस फैसले से कई यूजर्स प्रभावित होने वाले हैं। कंपनी सैमसंग, एलजी और सोनी समेत कई कंपनियों के स्मार्टफोन के लिए व्हाट्सएप सपोर्ट बंद करने जा रही है।

सैमसंग के गैलेक्सी एस3, गैलेक्सी नोट 2, गैलेक्सी ऐस 3, गैलेक्सी एस4 मिनी में व्हाट्सएप सपोर्ट बंद हो जाएगा। मोटोरोला के मोटो जी (फर्स्ट जेनरेशन), रेजर एचडी और मोटो ई 2014 यूजर्स को परेशानी होगी। एचटीसी: वन एक्स, वन एक्स+, डिजायर 500, डिजायर 601 एलजी: ऑप्टिमस जी, नेक्सस 4, जी2 मिनी, एल90 सोनी: एक्सपीरिया जेड, एक्सपीरिया एसपी, एक्सपीरिया टी, एक्सपीरिया वी यह पहली बार नहीं है, जब कंपनी ने पुराने स्मार्टफोन वर्जन के लिए व्हाट्सएप सपोर्ट बंद करने का ऐलान किया है। कंपनी अपने सिक्योरिटी और सेफ्टी स्टैंडर्ड के लिए एंड्रॉयड/आईओएस के लिए पात्रता मानदंड तय करती है। अगर कोई डिवाइस इसमें फिट नहीं बैठता है, तो उसके लिए व्हाट्सएप सपोर्ट बंद कर दिया जाता है। आईफोन यूजर्स भी होंगे प्रभावित कंपनी के इस फैसले से आईफोन यूजर्स भी प्रभावित होंगे। कंपनी पहले ही जानकारी दे चुकी है कि 5 मई 2025 से 15.1 से पुराने वर्जन वाले यूजर्स व्हाट्सएप एक्सेस नहीं कर पाएंगे। आने वाले दिनों में जिन iPhone पर WhatsApp काम करना बंद कर देगा उनकी सूची नीचे दी गई है।

 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web