Mausam Update: घर से निकलना होगा मुश्किल, दिन में छाया रहेगा अंधेरा, जानें पूरी मौसम रिपोर्ट
लोगों को घरों में ही कैद रहना पड़ेगा। कई जिलों में बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। कड़ाके की ठंड मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर और वेस्ट यूपी की बात करें तो बीती रात कई जिलों में पारा 3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। वहीं, प्रदेश के उत्तर पश्चिमी हिस्से में अगले 48 घंटे में पारा दो डिग्री तक गिर सकता है।
बुधवार रात की बात करें तो प्रदेश में सबसे ठंडा शहर बुलंदशहर रहा, जहां न्यूनतम पारा 4.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। कानपुर में न्यूनतम तापमान 6.0, मेरठ में 6.1, मुजफ्फरनगर में 6.4 और राजधानी लखनऊ में 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं वेस्ट यूपी के सबसे बड़े जिले मेरठ में रात का तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया।
यहां बारिश के आसार
आज यानी गुरुवार को यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर और देवरिया में घना कोहरा देखने को मिल सकता है। इतना ही नहीं अगले एक-दो दिन में तेज बारिश के भी आसार हैं। जिसके बाद पारा 2 डिग्री तक गिर सकता है। इतना ही नहीं प्रदूषण स्तर की बात करें तो नोएडा और गाजियाबाद की हवा में प्रदूषण की मात्रा 400 के पार पहुंच गई है, जो बेहद गंभीर श्रेणी में आती है।