हरियाणा में नेशनल हाईवे से नीचे गिरी स्कॉर्पियो, दो महिलाओं की मौत, 2 की हालत गंभीर
वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे थे घर
जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो सवार चारों लोग नोएडा के रहने वाले है । पुलिस ने बताया कि चारों जम्मू में वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद घर लौट रहे थे। देर रात करीब 9 बजे जब वह महेंद्रगढ़-अंबाला को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 152-D पर पहुंचे तो भिड़ताना के पास स्कॉर्पियो बेकाबू हो गई और हाईवे के किनारे लगे रेलिंग तोड़कर 15 फीट नीचे जा गिरी।
गाड़ी के अंदर फंसे थे चारों
इस हादसे में स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके अंदर सुप्रिया, सुषमा, अर्जुन और सैफ फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को काटकर चारों को बाहर निकला और जींद के नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
दो महिलाओं की मौत, दो युवक घायल
यहां 35 वर्षीय सुप्रिया और 22 साल की सुषमा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं अर्जुन (38) और सैफ (22) घायल हैं। अर्जुन और सैफ की गंभीर हालत देखते हुए रोहतक PGI रेफर कर दिया। फिलहाल मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे गई है। पुलिस मामले की जांच रही है।