Train Cancelled: कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाया ब्रेक, कई ट्रेनें हुई रद्द, देखें पूरी लिस्ट
Train Cancelled: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। कई राज्यों में घना कोहरा अब मुश्किलें बढ़ा रहा है। हर तरफ छाई धुंध ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है।
कोहरे का असर रेल यातायात पर भी पड़ रहा है। घनी धुंध की वजह से ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है। जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
इसी बीच आज रेलवे ने 16 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। वहीं 20 ट्रेनें काफी लेट हो गई है। इनका संचालन देर से किया जाएगा। ऐसे में अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो कैसिंल और देरी से चल रही ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें।
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
ट्रेन संख्या- 22452, चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस
ट्रेन संख्या- 12215, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांद्रा टर्मिनस
ट्रेन संख्या- 19092, गोरखपुर जंक्शन-बांद्रा टर्मिनस
ट्रेन संख्या- 22634, हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल
ट्रेन संख्या- 22918, हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस
ट्रेन संख्या-22917, बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार जंक्शन
ट्रेन संख्या- 19020, हरिद्वार जंक्शन-बांद्रा टर्मिनस
ट्रेन संख्या-14662, जम्मू तवी-बाड़मेर
ट्रेन संख्या- 74909, पठानकोट-शहीद कैप्टन तुषार महाजन
गाड़ी संख्या- 74910, शहीद कैप्टन तुषार महाजन-पठानकोट
ट्रेन संख्या- 74907, पठानकोट-शहीद कैप्टन तुषार महाजन
गाड़ी संख्या- 74906, शहीद कैप्टन तुषार महाजन-पठानकोट
ट्रेन संख्या- 14611, गाजीपुर सिटी-माता वैष्णो देवी कटरा
ट्रेन संख्या- 22706, जम्मू तवी-तिरुपति
ट्रेन संख्या- 22439, नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी कटरा
ट्रेन संख्या- 22440, माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली
इन ट्रेनों का देरी से होगा संचालन
ट्रेन संख्या- 12565, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या- 15743, फरक्का एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या- 15658, ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12397, महाबोधी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12555, गोरखधाम एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12451, श्रमशक्ति एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12275, नई दिल्ली हमसकर एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12309, तेजस राजधानी
ट्रेन संख्या- 14217, ऊंचाहार एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12427, रीवा आनंद विहार एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12367, विक्रमशिला एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12417, प्रयागराज एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12391, श्रमजीवी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या- 14207, पद्मावत एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12229, लखनऊ मेल
ट्रेन संख्या- 15127, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12429, लखनऊ नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12557, सप्त क्रांति एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या- 22181, जेबीपी निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12409, गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस