home page

हरियाणा का ये पुल 2 दिन रहेगा बंद, डायवर्ट किया रूट; अब यहां से जाए यात्री

 | 
video
 हरियाणा के हिसार जिले में वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि बीएंडआर ने जिंदल पुल पर रोड निर्माण के लिए आज से काम शुरू कर दिया है। इस वजह अब जिंदल पुल 2 दिन तक बंद रहेगा। बीएंडआर द्वारा पुल बंद से पहले पुलिस को रूट डायवर्ट करने के लिए पत्र लिखा था। लेकिन ट्रैफिक पुलिस के इंतजामों के कारण लोगों को परेशानी हो रही है।

रूट को किया डायवर्ट 
प्रशासन की ओर से सेक्टर 9-11 मोड पर नाका लगाकर चेतावनी वाले साइन बोर्ड लगाए गए हैं मगर यह नाकाफी साबित हो रहे हैं, जबकि प्रशासन को जिंदल चौक पर यह साइन बोर्ड लगाने चाहिए थे ताकि वाहन चालक पहले ही रूट डायवर्ट कर लें। ऐसे में सूर्य नगर और सेक्टर 1 से 4 की ओर से रूट डायवर्ट किया गया है।

जिंदल पुल पर मिलिंग का काम और फिर डीबीएम की लेयर डाली जाएगी। पुल पर पुरानी सड़क की परत को उतार कर नई सड़क बनाई जाएगी। बीएंडआर के एसई अजीत सिंह ने बताया कि जिंदल ROB की लंबाई करीब 1 किलोमीटर है। 

पहले जिंदल आरओबी पर काम होगा। इसके बाद अगले सप्ताह में डाबड़ा चौक आरओबी की रोड निर्माण का काम होगा। इस पुल से करीब रोजाना 1 लाख वाहन इस पुल से गुजरते हैं।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web