Smart Meter Electricity: स्मार्ट मीटर में बिजली चोरी का तरीका देखकर हैरान रह गए अधिकारी, एक साल से लगा रहा था चूना
Smart Meter Electricity: बिजली चोरी की समस्याओं को रोकने के लिए बिजली विभाग की तऱफ से स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, लेकिन कई बिजली चोर स्मार्ट मीटर की टेक्नॉलोजी को फेल कर रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है बिहार के गौरीचक थाना इलाके में। यहां पर एक चूड़ा मिल मालिक स्मार्ट मीटर में बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है। बिजली विभाग की टीम ने उस पर 5.48 लाख रुपये जुर्माना लगाया।
बताया गया कि मिल संचालक विनोद कुमार स्मार्ट प्री-पेड मीटर में सेंसर लगाकर रिमोट कंट्रोल से मीटर नियंत्रित करता था। मसौढ़ी आपूर्ति प्रमंडल की टीम ने मंगलवार को छापामारी की और मौके पर बिजली चोरी पकड़ा।
कार्यपालक अभियंता पवन कुमार ने बताया कि बिजली खपत में कमी आने के बाद टीम बनाकर छापेमारी की गई। वहां 11.4 किलोवाट लोड पाया गया। छापामारी में पुनपुन सहायक अभियंता चंद्रमणी कुमार निराला, कनीय विद्युत अभियंता नमन कुमार, तारकेश्वर प्रसाद आदि शामिल थे।