home page

Sirsa : ऐलनाबाद के नाम से बिकती है बिनोला खल, 200 किलोमीटर तक के पशु पालक करते है इस्तेमाल

 | 
Sirsa : ऐलनाबाद के नाम से बिकती है बिनोला खल, 200 किलोमीटर तक के पशु पालक करते है इस्तेमाल
Sirsa News : पिछले लंबे अरसे से  ऐलनाबाद की बिनोला खल एरिया में काफी प्रचलन में है पहले पक्की खल का चलन था तब भी ऐलनाबाद की बिनोला खल दूर दूर तक राजस्थान में जाती थी लेकिन धीरे धीरे कैथल की तर्ज पर ऐलनाबाद में भी कच्ची घानी बिनोला खल का निर्माण होने लगा ओर धीरे धीरे इस उत्पाद ने ऐलनाबाद के नाम को मशहूर कर दिया। मौजूदा दौर में करीबी क्षेत्र टिब्बी,सुरेवाला, बसीर, नोहर, साहवा, तारानगर, रावतसर, पल्लू सहित गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू जिले के काफी पशु पालकों की पहली पसन्द ऐलनाबाद की मोरवीनन्दन ब्रांड 100% शुद्ध कच्ची घानी खल बन गई है

कैसे करें अच्छी खल की पहचान? 

कच्ची घानी बिनोला खल की गुणवत्ता की पहचान करना बेहद आसान है. जब भी ग्राहक या पशुपालक बाजार से कच्ची घानी बिनौला खल की कि खरीदारी के लिए बाजर जाते है तो कुछ लोगों को इसकी जानकारी बेहद कम होती है तो आइये जानते है पूरी जानकारी.

अच्छी खल की पहचान करने के लिए ग्राहकों को सबसे पहले यह देखना होता है कि वह खल जो खरीद रहे हैं वह बिनोला खल पशुओं के लिए कितनी लाभकारी होगी या कितनी नहीं. अच्छी गुणवत्ता वाली खल देखने में जितनी सॉफ्ट व पीले रंग में होगी और उसकी मोटाई भी बाकी खल के अलावा बेहतर है तो ऐसे में उस खल मे तेल की मात्रा भी अधिक होती है जो पशुओं मे दूध बढ़ाने मे लाभकारी होती है।

पशुपालकों मे निरन्तर ऐसी समस्याएं आती रहती है जब भी पशुपालक पशुओं के लिए अच्छा और पौष्टिक संतुलित आहार को चयनित करने की बात आती है तब पशुपालक गंभीर समस्या में आ जाता है कि वह कौन सी वेराइटी खरीदे या कौन सी नहीं ज्यादातर कुछ पशुपालकों को इस चीज की जानकारी नहीं होती है.

बाकी जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं....8708236240
 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web