Sirsa : ऐलनाबाद के नाम से बिकती है बिनोला खल, 200 किलोमीटर तक के पशु पालक करते है इस्तेमाल
कैसे करें अच्छी खल की पहचान?
कच्ची घानी बिनोला खल की गुणवत्ता की पहचान करना बेहद आसान है. जब भी ग्राहक या पशुपालक बाजार से कच्ची घानी बिनौला खल की कि खरीदारी के लिए बाजर जाते है तो कुछ लोगों को इसकी जानकारी बेहद कम होती है तो आइये जानते है पूरी जानकारी.
अच्छी खल की पहचान करने के लिए ग्राहकों को सबसे पहले यह देखना होता है कि वह खल जो खरीद रहे हैं वह बिनोला खल पशुओं के लिए कितनी लाभकारी होगी या कितनी नहीं. अच्छी गुणवत्ता वाली खल देखने में जितनी सॉफ्ट व पीले रंग में होगी और उसकी मोटाई भी बाकी खल के अलावा बेहतर है तो ऐसे में उस खल मे तेल की मात्रा भी अधिक होती है जो पशुओं मे दूध बढ़ाने मे लाभकारी होती है।
पशुपालकों मे निरन्तर ऐसी समस्याएं आती रहती है जब भी पशुपालक पशुओं के लिए अच्छा और पौष्टिक संतुलित आहार को चयनित करने की बात आती है तब पशुपालक गंभीर समस्या में आ जाता है कि वह कौन सी वेराइटी खरीदे या कौन सी नहीं ज्यादातर कुछ पशुपालकों को इस चीज की जानकारी नहीं होती है.
बाकी जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं....8708236240