Retirement Planning: बुढ़ापे की लाठी बनेगी ये स्कीम , आज ही करें निवेश , मिलेंगे करोड़ों रुपए
Retirement Planning : अगर आपको भी बुढ़ापा काटना है एकदम मस्त, तो आज ही शुरू कर ले इस चीज में निवेश शुरू। आज ही आप अगर बुढ़ापे के लिए सेविंग करेंगे तभी जाकर आपको अच्छे खासे पैसे मिल सकते है।
आज ही आपको ये जानना जरूरी है की कितने पैसे चाहिए और कहां पैसा निवेश करें, ताकि तगड़ा रिटर्न मिले। अगर आप जितना लेट करोगे उतना ही मुनाफा आपको कम मिलेगा। और जितना ज्यादा आप इनवेस्टमेंट करोगे उतना ही जयद मुनाफा मिलेगा। इसलिए निवेश करते समय किसी भी चीज का रिस्क जुरु जान लें ताकि आपका पैसा सेफ भी रहें। रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए सबसे बेहतर है NPS (National Pension System), जिससे थोड़ा-थोड़ा निवेश करने से आप Retirement तक 5 करोड़ रुपये जमा कर सकते हैं। आइए जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से...
क्या है फॉर्मूला?
ये फॉर्मूला हर किसी पर लागू नहीं होता है। यह फॉर्मूला सिर्फ उन युवाओं पर लागू होगा, जिन्होंने हाल ही में नौकरी की शुरुआत की है। मान लेते हैं आप Retirement पर यानी 60 साल की उम्र में 5 करोड़ रुपये जमा करना चाहते हैं और 25 साल की उम्र से पहले ही आपकी नौकरी लग गई है। अगर आप 25 साल की उम्र से ही अपनी सैलरी से हर रोज 442 रुपये बचाकर उसे NPS में लगाना शुरू कर दें तो Retirement पर आपके पास आसानी से 5 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे।