Haryana: हरियाणा के 10 निगमों से 1400 करोड़ रुपए रिकॉर्ड गायब, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
Mar 24, 2025, 21:55 IST
| 
हरियाणा के 1400 करोड़ का बंटाधार का मामला सामने आय़ा है। खबरों के मुताबिक, 10 नगर निगमों समेत 62 निकायों में 1400 करोड़ खर्च करने का रिकॉर्ड गायब है। यह रकम टेंपरेरी एडवांस के तौर पर अधिकारियों को विकास कार्यों के लिए दी गई थी। अब काम कराने के सबूत नहीं दिए गए हैं।
विधानसभा कमेटी के पास ऑडिट रिपोर्ट पहुंची तब मामले का खुलासा हुआ। कमेटी ने इस मामले में सरकार से गबन की संभावना जताते हुए जांच और सख्त कार्रवाई की सिफारिश की है। बता दें कि गड़बड़ी वाले 9 निगमों में पिछले महीने ही चुनाव हुए हैं। जहां के मेयरों का शपथग्रहण इसी महीने होना है।