Railways: रेलयात्रियों के इस नियम से RAC टिकट वालों की हो गई मौज, नियम में हुआ बड़ा बदलाव

आपको बता दें कि रेलवे ने अब वेटिंग टिकट को लेकर स्लीपर और AC कोच में ट्रैवल करना पूरी तरह से अमान्य ने करार दे दिया है। यानी अब वेटिंग टिकट वाले यात्री सिर्फ जनरल कोच में ही यात्रा कर सकेंगे। जो यात्री नियमों को उल्लंघन करेगा उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।
इतना देना होगा जुर्माना
बता दें जो यात्री वेटिंग टिकट लेकर AC कोच में सफर करेंगे। उन्हें 440 रुपए तक का जुर्माना तो इसके साथ ही जहां से ट्रेन शुरू हुई है। वहां से लेकर अगले स्टेशन तक का किराया भी चुकाना होगा. इसके अलावा स्लीपर कोच में सफर करने पर 250 रुपए तक का जुर्माना और अगले स्टेशन तक का किराया देना होगा.
1 जनवरी 2025 वेटिंग टिकट को लेकर भारतीय रेलवे का यह नियम लागू हो चुका है ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को यह नियम मानना होगा।