Punjab National Bank: पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, जल्दी करें ये काम

ऑफलाइन और ऑनलाइन KYC प्रक्रिया
ग्राहक अपनी पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, वर्तमान फोटो, पैना या फॉर्म 60, इनकम प्रमाण प्रत्र और मोबाइल नंबर जैसे डॉक्यूमेंट नजदीकी शाखा में जमा कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक PNB ONE/इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं या रजिस्टर ई-मेल या डाक के माध्यम से भी KYC प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं।
KYC नहीं कराने पर होगा अकाउंट डोरमेट
PNB ने कहा कि तय समय तक केवाईसी अपडेट नहीं करवाने पर अकाउंट ऑपरेट नहीं कर पाएंगे। अकाउंट डोरमेट हो जाएगा। ग्राहकों को किसी भी सहायता के लिए PNB शाखा या बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। ताकि ग्राहक वहां जाकर केवाईसी करा सकें।
ग्राहक जल्द कराएं KYC
PNB ग्राहकों के पास केवाईसी करवाने के लिए 26 दिन का समय बचा है। अगर आप सेविंग अकाउंट की केवाइसी नहीं करवाते हैं तो आपका बैंक अकाउंट डोरमेट हो जाएगा। वह कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे। जब तक अकाउंट होल्डर्स खाते की KYC नहीं करा देंगे। यानी, जब तक डॉक्यूमेंट जमा नहीं कराएंगे। पीएनबी बैंक अकाउंट एक्टिव नहीं होगा।