home page

हरियाणा में केवल इन महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपए ! सरकार जल्द लागू करेगी योजना, पढ़े पूरी खबर

 | 
 हरियाणा में केवल इन महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपए ! सरकार जल्द लागू करेगी योजना, पढ़े पूरी खबर

हरियाणा की महिलाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में केवल आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को ही लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपए की राशि दी जाएगी। इस योजना का लाभ सभी महिलाओं को नहीं मिलेगा। बता दें कि जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए तक है। केवल उन परिवारों की महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। 

इस योजना के तहत 18 से लेकर 60 साल की महिलाओं को 2100 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। हालांकि BJP ने विधानसभा चुनाव में सभी महिलाओं को यह राशि देने का वादा किया था। जिसे सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना का नाम दिया था।

संकल्प पत्र में किए 20 वादे
विधानसभा चुनाव में BJP ने अपने संकल्प पत्र में 20 अहम वादे किए थे। इनमें पहला संकल्प इसी योजना का था। CM नायब सिंह सैनी निकाय चुनाव के प्रचार में कह रहे हैं कि सरकार लाडो लक्ष्मी योजना को लागू करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। 

आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है। मार्च में बजट सत्र के बाद इसे लागू किया जाएगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सबकुछ सही रहा तो अप्रैल माह से योजना का लाभ मिलने लगेगा। सरकार आगामी बजट सत्र में इस योजना के लिए करीब 10 से 12 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान करने जा रही है। सरकार इस अहम घोषणा की पूर्ति के लिए फिजूल खर्ची और अन्य योजनाओं का खर्च घटा सकती है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web