NHAI ने लिया इस बायपास का जिम्मा, करीब 6 हजार करोड़ रुपए का आएगा खर्च, जल्द बनकर होगा तैयार

इस बायपास पर करीब 6 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा। आपको बता दें कि नए बायपास की जरूरत को देखते हुए एनएचएआइ ने करीब डेढ़ साल पहले नए बायपास की योजना बनाई थी।
अब रास्ता हुआ साफ
पूर्वी बायपास को MPRDC द्वारा बनाए जाने की कवायद होने के बाद कुछ नहीं हो सका था। पिछले दिनों इंदौर आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री से कहा था कि केंद्र पैसा लगाने को तैयार है तो राज्य खर्च न करें। एनएचएआइ को ही पूरा बायपास बनाने दें। इसके बाद ही मामले में फैसला हो सका।
खर्च होंगे 6 हजार करोड़
NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया, पूरे बायपास के निर्माण औरंन अधिग्रहण में करीब 6 हजार करोड़ खर्च होंगे। पश्चिम रिंग के लिए टेंडर जारी किए थे। अहमदाबाद की कंपनी को सड़क निर्माण का ठेका 996 और 884 करोड़ में दिया गया है। अब नए सिरे टेंडर किए जाएंगे।