home page

Haryana : हरियाणा के इन जिलों से होकर गुजरेगी नई रेलवे लाइन, लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

 हरियाणा वासियों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर को लेकर तैयारी तेज हो गई है। इस नई रेलवे लाइन के निर्माण से यहां रहने वाले लोगों को काफी फायदा होगा।
 | 
dd
 

 Rail Corridor: हरियाणा वासियों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर को लेकर तैयारी तेज हो गई है। इस नई रेलवे लाइन के निर्माण से यहां रहने वाले लोगों को काफी फायदा होगा। साथ ही दिल्ली- एनसीआर के बीच ट्रैफिक से भी राहत मिलेगा।

हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड पलवल-मानेसर-सोनीपत के बीच हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर विकसित करने की योजना बना रहा है। ये कॉरिडोर हरियाणावासियों की किस्मत बदल देगा।

इन जिलों से गुजरेगी नई रेलवे लाइन

फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, HORC प्रोजेक्ट का सेक्शन A धुलावट से बादशाह तक है। 126 किलोमीटर लंबी इस रेलवे लाइन को बनाने पर करीब 5700 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ये विद्युतीकृत दोहरी ट्रैक रेलवे लाइन नूंह और गुरुग्राम जिलों से होकर गुजरेगी।

यहां बनाएं जाएंगे स्टेशन

बताया जा रहा है कि इस रेल कॉरिडोर पर सोनीपत से तुर्कपुर, खरखौदा, जसौर खेड़ी, मांडौठी, बादली, देवरखाना, बाढ़सा, न्यू पातली, पचगांव, आईएमटी मानेसर, चंदला डूंगरवास, धुलावट, सोहना, सिलानी और न्यू पलवल पर स्टेशन बनाए जाएंगे।

जानें क्या है खासियत?

हरियाणा रेल ऑर्बिटल कॉरिडोर पर मालगाड़ियों से प्रतिदिन 5 करोड़ टन माल का परिवहन संभव हो सकेगा। इस रेलवे ट्रैक पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ सकेंगी। कॉरिडोर पर 2 सुरंगें बनाई जाएंगी।

खास बात यह है कि इस सुरंग का निर्माण इस तरह किया जाएगा कि डबल स्टैक कंटेनर भी आसानी से गुजर सके। दोनों सुरंगों की लंबाई (ऊपर-नीचे) 47 किलोमीटर, ऊंचाई 11 मीटर और चौड़ाई 10 मीटर होगी। KMP एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ हरियाणा रेल कॉरिडोर विकसित किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web