New Highway : हरियाणा में बनेंगे ये तीन नए फॉरलेन एक्सप्रेसवे, आसमान छुएंगे जमीनों के रेट

चंडीगढ़ से दिल्ली 2.5 घंटे में
अंबाला और दिल्ली के बीच यमुना किनारे एक नया राजमार्ग बनने से चंडीगढ़ और दिल्ली के बीच की दूरी दो से ढाई घंटे कम हो जाएगी। इससे यमुना किनारे हाईवे बनने से जीटी रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। नए राजमार्ग का उपयोग दिल्ली और हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के बीच आने-जाने के लिए किया जाएगा।
New Highway
पानीपत-चौटाला गांव ग्रीन फील्ड हाईवे बनेगा
नई दिल्ली से अंबाला तक नया हाईवे बनेगा। यह पंचकूला से यमुनानगर तक एक्सप्रेसवे से भी जुड़ा होगा। पानीपत से चौटाला गांव तक नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे (Panipat to Chautala Village Green Field Expressway) बनेगा। इससे बीकानेर से मेरठ को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। New Highway
स्वीकृति के बाद अब डीपीआर तैयार की जाएगी
केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी अब विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी. रिपोर्ट स्वीकृत होने के बाद टेंडर जारी कर हाईवे निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जल्द ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारी डीपीआर तैयार करना शुरू कर देंगे। New Highway