home page

Mosquitoes: मच्छरों से आप अब मत होना परेशान, दादी नानी के इन नुस्खों से अब नहीं करेंगे परेशान

 | 
मच्छरों
  देश में मच्छरों ने अब आफत कर दिया है। रात में सोने में परेशान करने के आलवा मच्छर बीमारियों का खतरा बढ़ाते हैं। कभी कभी तो ये डेंगू-मलेरिया होने से जान पर भी बन आती है। ठंड से गर्मी आने पर मच्छरों की संख्या भी बढ़ जाती है। आज के समय में हर घर की यही समस्या है कि मच्छर सोने नहीं दे रहे हैं। लोग मच्छर मारने वाले अगरबत्ती और कीटनाशक दवा का उपयोग करते हैं। लेकिन आज हम आपको दादी नानी नुस्खे बताएंगे, जो मच्छरों का भगाने में काम आएंगे। 

दादी-नानी वाला पहला नुस्खा
नींबू
लौंग
कपूर
सरसों का तेल

पहले नुस्खा के मुताबिक, नींबू का ऊपरी हिस्सा काटना होगा। नींबू को अंदर से खाली करना होगा। इसके बाद खाली नींबू में सरसों का तेल, दो कपूर और पांच लौंग रखना होगा। इसके बाद दीपक लगाने वाली बाती को डाल दीजिए, फिर इसे दीये की तरह जलाकर और कोने में रख दें। आप देखिए इससे मच्छरों में कमी होगी। 

दादी-नानी का दूसरा नुस्खा

कॉफी पाउडर
टूथपेस्ट
लौंग
पेपर टॉवेल


उपर दिए गए सभी सामानों को एक जगह इठ्ठा करके, बाती बनानी होगी। इस बाती को जलाकर आप मच्छरों को रुम से बाहर भगा सकते हैं।

Mosquitoes, Tips From Grandmothers, Sleep

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web