LPG Gas Cylinder: इतने रुपये सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर! जानिए आम जनता को कितना होगा फायदा
अगर आप भी महंगे LPG गैस सिलेंडर खरीदकर थक चुके हैं तो ये खबर आपके चेहरे पर खुशी ला सकती है. क्योंकि सरकार ने अब और शहरों में कंपोजिट गैस सिलेंडर को मंजूरी दे दी है. जिसकी कीमत आम सिलेंडर से 300 रुपये तक कम है.
अगर आपके घर का खर्च भी कम है तो ये एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इतना ही नहीं इस सिलेंडर में कई खूबियां भी हैं. ये उठाने में हल्का है. ये पारदर्शी भी है. यानी गैस खत्म होने पर इसे हिलाने की जरूरत नहीं है. आपको पहले ही पता चल जाएगा कि गैस खत्म हो गई है..
10 किलो वाले कंपोजिट गैस सिलेंडर को अब देश के कई शहरों में बेचने की इजाजत मिल गई है. बाजार में इसकी कीमत सिर्फ 500 रुपये है. यानी आम गैस सिलेंडर से 300 रुपये कम. इतना ही नहीं इस गैस सिलेंडर में कई खासियत भी हैं. ये उठाने में हल्का है.
साथ ही यह छोटे परिवारों के लिए वरदान साबित हो रहा है… लखनऊ की बात करें तो इस सिलेंडर को 510 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए दो लोगों की जरूरत नहीं पड़ती. एक व्यक्ति इसे तीन मंजिल तक ले जा सकता है.
कम खर्च वाले लोगों के लिए बेहतर विकल्प
लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए पेट्रोलियम कंपनियों ने कंपोजिट गैस सिलेंडर को विकल्प के तौर पर पेश किया है. इसकी कीमत आम घरेलू सिलेंडर से 300 रुपये कम है. जी हां, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में इंडेन कंपनी का कंपोजिट सिलेंडर 549 रुपये में मिल रहा है.
आपको बता दें कि यह एक नए तरह का सिलेंडर है जिसे कंपोजिट सिलेंडर नाम दिया गया है. फिलहाल इंडेन यानी इंडियन ऑयल यह सिलेंडर उपलब्ध करा रहा है. जानकारी के मुताबिक इस सिलेंडर में सिर्फ 10 किलो एलपीजी गैस आती है. साथ ही इस सिलेंडर की खासियत यह है कि यह पारदर्शी होता है. साथ ही यह उठाने में हल्का होता है.
वहीं आपको बता दें कि आम घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत अभी भी वही है. हालांकि, नए साल पर कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 16 रुपये की कमी जरूर की गई। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि आपको बता दें कि कंपोजिट गैस सिलेंडर अभी पूरी तरह से बाजार में नहीं आया है। यह कुछ ही जगहों पर उपलब्ध है।