home page

Khatu Shyam Ji: इस दिन बंद रहेंगे श्री खाटू श्याम मंदिर के कपाट, जानिए किस कारण बंद रहेगा मंदि

 | 
Sikar News , Rajasthan , Local 18 , KhatuShyam Ji , khatushyam big update , khatushyam mandir rahega band , 19 ghante ke liye khatu shyam ji mein nahi hoga darshan , khatu shyam darshan timing , khatu shyam mandir ,
  Khatu Shyam Mandir: विश्व प्रसिद्ध श्री खाटू श्याम बाबा के भक्तों के लिए अहम सूचना जारी की गई है। यदि आप भी राजस्थान के सीकर में स्थित श्री खाटू श्याम बाबा के मंदिर में दर्शन की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। 

श्री श्याम जी की विशेष पूजा और तिलक के कारण कुछ समय के लिए भक्तों को दर्शन करने की अनुमति नहीं मिलेगी। इस संबंध में श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा आधिकारिक पत्र भी जारी किया गया है। 

इस दिन बंद रहेंगे मंदिर के कपाट

मंदिर कमेटी द्वारा जारी किए गए आधिकारिक पत्र में श्याम भक्तों से अपील की गई है कि 30 मार्च 2025 को सिंजारा पर्व पर श्री श्याम प्रभु की विशेष सेवा, पूजा और तिलक होगा। 

इस कारण 29 मार्च 2025 की रात 10:00 बजे से 30 मार्च 2025 की शाम 5:00 बजे तक मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे। मंदिर के कपाट 30 मार्च 2025 की शाम 5:00 बजे के बाद खोले जाएंगे। 

कमेटी ने भक्तों से किया अनुरोध

कमेटी ने भक्तों से अनुरोध किया है कि वे इस अवधि के बाद ही मंदिर में दर्शन के लिए आएं और व्यवस्थाओं में सहयोग करें। हर साल देश- विदेश से लाखों श्रद्धालु श्री खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए आते हैं। 

मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण ने उन्हें वरदान दिया था कि कलियुग में सिर्फ उनकी जय जयकार होगी और लोग उन्हें पूजेंगे। आज शायद ही कोई ऐसा घर हो, जो श्री खाटू नरेश को न मानता हो। भक्तगण उन्हें “हारे का सहारा” भी कहते हैं।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web