HKRN: हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! HKRN की चयन प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव

युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर
फिलहाल एचकेआरएन के माध्यम से एक लाख युवा नौकरी कर रहे हैं, पुराने तरीकों से एजेंसी के माध्यम से अस्थायी कर्मचारियों की भर्ती पर रोक है। अब आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का चयन एचकेआरएन निगम द्वारा ही किया जाएगा, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा संविदा कर्मियों की तैनाती नीति 2022 तैयार की गई है। इन नियुक्तियों को आउटसोर्सिंग नहीं माना जाएगा, बल्कि इन्हें संविदा तैनाती कहा जाएगा। HKRN
80 अंकों पर होगा चयन
एचकेआरएन ने 103 प्रकार की श्रेणियों में भर्तियां निकाली थीं, पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित समय के भीतर आवेदन करने के लिए भी कहा गया था। अब अभ्यर्थियों का चयन 100 अंकों की जगह 80 अंकों पर होगा। HKRN
वहीं, कुछ समय पहले पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंकों पर भी रोक लगा दी थी। अगर आप भी ऐसी खबरों की जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं। HKRN
अब ऐसे होगा चयन
हरियाणा कौशल रोजगार निगम में अभ्यर्थियों का चयन 80 अंकों के आधार पर होने जा रहा है, जिसमें से 40 अंक आय के आधार पर होंगे। अगर आपकी आय 1,80,000 से कम है तो आपको 40 अंक मिलेंगे।
इसी तरह 1 लाख से 1 लाख 80 हजार के बीच आय वाले अभ्यर्थियों को 30 अंक मिलेंगे। अगर आय 1,80,000 से 3,00,000 के बीच है तो आपको 20 अंक मिलेंगे। 3,00,000 से 6,00,000 के बीच आय वाले अभ्यर्थियों को 10 अंक मिलेंगे। कौशल योग्यता के लिए पांच अंक दिए जाएंगे, सीईटी उत्तीर्ण करने पर 10 अंक दिए जाएंगे। HKRN