High Speed Train : हरियाणा के इन जिलों में दौड़ेगी हाई स्पीड ट्रेन, जमीनों के रेट छूएंगे आसमान

अब DPR को मंजूरी मिलने के बाद इस परियोजना पर तेजी से काम शुरू हो जाएगा। जिसके बाद दिल्ली और हरियाणा आने वाले लोगों का सफर बेहद आसान होने वाला है।
हरियाणा की सैनी सरकार ने प्रदेश में नमों भारत ट्रेन के लिए 34,000 करोड़ के रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। अब DPR को शहरी एवं आवास मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार है। मंजूरी मिलने के बाद तेजी से इस प्रोजेक्ट पर काम होगा।
कहां- कहां बनाए जाएंगे स्टेशन ?
इस परियोजना के तहत हरियाणा में नमो भारत ट्रेन के 9 स्टेशन बनेंगे। इनमें साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पंच गांव, बिलासपुर और धारूहेड़ा स्टेशन प्रस्तावित हैं। इससे हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा।
सफर होगा आसान
साथ ही इसके तैयार होने के बाद दिल्ली के सराय काले खां से गुरुग्राम होते हुए धारूहेड़ा तक का सफर आसान हो जाएगा। नमो भारत ट्रेन के इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद एक तरफ परिवहन सुविधाएं मजबूत होंगी, दूसरी तरफ सफर में लगने वाले समय में कटौती होगी। वहीं गुरुग्राम और रेवाड़ी में इंडस्ट्रियल क्षेत्र के विकास में भी इसकी अहम भूमिका रहेगी।