Haryana Mausam: हरियाणा के इन 9 जिलों में बारिश का अलर्ट, औलावृष्टि की संभावना, देखें मौसम अपडेट
Feb 1, 2025, 15:44 IST
| 
Haryana Weather: हरियाणा में आज से मौसम बदलने वाला है, लगातार हो रही धुंध व परिवर्तन के कारण हरियाणा का मौसम बदल रहा है. फिलहाल मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि हरियाणा समेत कई राज्यों भारी बारिश होगी. विभाग ने आज 1 फरवरी से 5 फरवरी तक कई जगहो पर बारिश की संभावना जताई है।
बता दें कि लगातार पश्चिमी पंजाब और पाकिस्तान के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण हरियाणा के पंजाब लगते इलाके सिरसा, फतेहाबाद, जींद, कैथल, हिसार, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर और पंचकूला में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है जबकि कई इलाकों में इस दौरान ओले गिरने की भी संभावना है.
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में पहुंच चुका है। इसके प्रभाव से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड के इलाकों में हल्की से मध्य बारिश व हल्की बर्फबारी की संभावना है।