Haryana Weather Alert: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ से फिर बदलेगा मौसम, जानें कब होगी झमाझम बारिश ?
Haryana Weather Alert: हरियाणा में अब कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का कहर जारी है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आज भी पूरे दिन के लिए कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है।
पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
मौसम विभाग के मुताबिक 5 और 6 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर एक्टिव होने के आसार है। इस दौरान भारी बारिश की संभावना है। मौसम में इस बदलाव से ठंड तो बढ़ेगी ही।
फिर होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी ठंड का सिलसिला जारी रहने वाला है। 5 और 6 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। साथ ही ओले गिरने की भी संभावना है। इससे तापमान में और ज्यादा गिरावट आएगी। इसके बाद 10 से 12 जनवरी के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। इस बीच ठंड और बढ़ेगी।