Haryana: दिल्ली में शुरू हुई परिवहन मंत्रियों की मीटिंग, अनिल विज समेत कई बड़े नेता हुए शामिल
हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में विकास को लेकर दिल्ली के भारत मंडपम में परिवहन मंत्रालय की अहम बैठक हो रही है।
Jan 7, 2025, 12:51 IST
| Haryana: हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में विकास को लेकर दिल्ली के भारत मंडपम में परिवहन मंत्रालय की अहम बैठक हो रही है। यह बैठक केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में हो रही है।
परिवहन विकास परिषद की इस 42वीं बैठक में हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज भी शामिल हुए। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने वाली है। बैठक में देश के विभिन्न राज्यों में ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी को और बेहतर करने के लिए अहम चर्चा होगी।